कश्मीर मामले पर ट्वीट कर बुरे फसें शाहिद अफरीदी
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने कश्मीर के बारे में ट्वीट कर अपनी राय रखी जिसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनका विरोध किया. दरअसल पांच फरवरी को पाकिस्तान में कश्मीर दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर अफरीदी ने ट्वीट कर कहा, "कश्मीर में पिछले कई दशकों से लोग बर्बरता के शिकार हो रहे हैं. अब वक्त आ गया है कि इस मसले को सुलझा लिया जाए जिसने कई लोगों की जान ली हैं."
Kashmir has been suffering from brutality since past many decades.its high timethis issue shd be resolved which has taken infinite lives.1/2
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 5, 2017
अफरीदी ने एक और ट्वीट किया और कहा, "कश्मीर धरती पर जन्नत है और हम मासूमों की पुकार को अनदेखा नहीं कर सकते."
Kashmir is heaven on earth & we can't be oblivious to the pleas of the innocent. #iStandWithKashmir #KasmirSolidarityDay 2/2
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 5, 2017
अफरीदी के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रॉल करना शुरू कर दिया. एक यूजर्स ने लिखा, आप कौन होते हैं कश्मीर के मुद्दे पर बोलने वाले आपसे आपका देश संभल नहीं रहा है आप कश्मीर संभालेंगे.
@PTI_Hira who are you to speak on kashmir issue??
Apna desh sambhal ni ra.kashmir sambhalenge — Ghatak (@balisandeep89) February 5, 2017
एक यूजर्स ने अफरीदी को बलूचिस्तान की याद दिलाते हुए कहा, पाकिस्तान की सेना बलूचिस्तान में वहां के लोगों के साथ बर्बरता कर रहे हैं उम्मीद है आप वहां की समस्या के बारे में आवाज उठाएंगे.
@SAfridiOfficial also Baluchistan is suffering brutalities of Pak army.. Hope u raise voice for Baluchistan Independence.
— CA Pawan Shetty (@CA_Pawan_Shetty) February 5, 2017