नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने कश्मीर के बारे में ट्वीट कर अपनी राय रखी जिसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनका विरोध किया. दरअसल पांच फरवरी को पाकिस्तान में कश्मीर दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर अफरीदी ने ट्वीट कर कहा, "कश्‍मीर में पिछले कई दशकों से लोग बर्बरता के शिकार हो रहे हैं. अब वक्त आ गया है कि इस मसले को सुलझा लिया जाए जिसने कई लोगों की जान ली हैं."





अफरीदी ने एक और ट्वीट किया और कहा, "कश्‍मीर धरती पर जन्‍नत है और हम मासूमों की पुकार को अनदेखा नहीं कर सकते."





अफरीदी के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रॉल करना शुरू कर दिया. एक यूजर्स ने लिखा, आप कौन होते हैं कश्मीर के मुद्दे पर बोलने वाले आपसे आपका देश संभल नहीं रहा है आप कश्मीर संभालेंगे.





एक यूजर्स ने अफरीदी को बलूचिस्तान की याद दिलाते हुए कहा, पाकिस्तान की सेना बलूचिस्तान में वहां के लोगों के साथ बर्बरता कर रहे हैं उम्मीद है आप वहां की समस्या के बारे में आवाज उठाएंगे.