IND vs PAK: 9 जून का दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हमेशा याद रहेगा. इसी दिन टी20 विश्व कप 2024 में पाक टीम भारत से जीता हुआ मैच हार गई थी. एक समय पाकिस्तान को जीत के लिए 49 गेंद में 49 रन बनाने थे और 8 विकेट हाथ में थे. क्रीज़ पर मोहम्मद रिजवान सेट हो चुके थे, फिर भी 6 रन से शर्मनाक हार झेलने के कारण बाबर आजम और उनकी टीम को फैंस की आलोचनाओं का शिकार बनना पड़ा था. अब युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. अफरीदी कहते दिख रहे हैं कि उस मैच में पाकिस्तान के लिए आखिरी 40 रन बनाना किसी पहाड़ की चोटी को फतह करने के बराबर था.


इस वायरल वीडियो में शाहिद अफरीदी एक खिड़की के पास उदास खड़े हैं. तभी युवराज सिंह आए और उनसे पूछा कि वे उदास क्यों हैं. बस फिर क्या था, अफरीदी का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कोसना शुरू कर दिया. अफरीदी ने बताया कि जब पाकिस्तान को 40 रन चाहिए थे, तब युवराज सिंह उन्हें पहले ही जीत की बधाई देकर वहां से जाने वाले थे. मगर अफरीदी जानते थे कि उनकी टीम कैसा खेलती है. उन्होंने युवराज से कहा कि इस पिच पर 40 रन बनाना भी बहुत मुश्किल है. हालांकि युवराज सिंह मैच के दौरान अफरीदी को पहले ही मुबारकबाद देकर जाने वाले थे लेकिन उन्हें कहीं ना कहीं विश्वास था कि भारतीय टीम जरूर जीत दर्ज करेगी. इसलिए युवराज सिंह इस वीडियो में कहते दिखे कि हार-जीत चलती रहती है, लेकिन दोस्ताना बना रहना चाहिए.




भारत पर निर्भर है पाकिस्तान


पाकिस्तान के लिए सुपर-8 में जाने की राह बहुत कठिन हो गई है. पाक टीम अभी ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर है और उसने 3 मैचों में एक जीत दर्ज की है. बाबर आजम और उनकी टीम, भारत पर निर्भर इसलिए है क्योंकि उसका यूएसए को हराना बहुत जरूरी है. पाकिस्तान तभी अगले चरण में प्रवेश कर सकती है जब भारत या यूएसए में से कोई भी टीम अपने अगले दोनों मैच हार जाए. चूंकि भारत के अगले दोनों मैच हारने की संभावना बहुत कम है, इसलिए पाक टीम कामना कर रही होगी कि आज भारतीय टीम USA को बड़े अंतर से हरा दे.


यह भी पढ़ें:


CSK BRAND VALUE: लाख-करोड़ तो कुछ नहीं, अरबों में है CSK की ब्रांड वैल्यू; रकम जानकर उड़ जाएंगे होश