2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने पाकिस्तानी टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को यहां तक कि अफगानिस्तान ने भी पटखनी दी थी. वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम 5वें स्थान पर रही थी, लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 करीब आ रहा है. बाबर के हटने के बाद टी20 टीम की कप्तानी शाहीन अफरीदी के हाथों में आ गई थी. शाहीन की कप्तानी में पाकिस्तान ने पहली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली, जिसमें उनकी टीम 1-4 से बुरी तरह हार गई थी. शाहीन की कप्तानी के लिए मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब PSL 2024 में उनकी टीम लाहौर कलंदर्स ने 10 में से केवल एक मैच जीता.
शाहिद अफरीदी का गुस्सा मार रहा उबाल
हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) दोबारा बाबर आजम को कप्तान बनाने पर विचार कर रहा है. शाहीन को कप्तानी से हटाए जाने की खबरों के बीच शाहिद अफरीदी का गुस्सा उबाल मार रहा है. हालांकि बाबर को कप्तान बनाए जाने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन PCB के नए चेयरमैन मोहसिन रज़ा नक़वी बहुत जल्द टी20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान की घोषणा कर सकते हैं.
ऐसे में शाहिद अफरीदी ने मीडिया से वार्ता में PCB को लताड़ते हुए कहा, "मेरी नजर में अगर आपने किसी को कप्तान बनाकर उन्हें जिम्मेदारी दी है तो उसके साथ उन्हें समय भी दिया जाना चाहिए. हमारे यहां क्रिकेट के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि जब भी बोर्ड को नया चेयरमैन मिलता है तब हमारी टीम की सिस्टम भी बदलने लगता है. जो भी आता है वो सोचता है कि उनके काम पाकिस्तान में क्रिकेट के लिए अच्छे हैं. अगर आप अब कप्तान बदल रहे हैं तो शायद शाहीन को कप्तानी देने का फैसला गलत था या फिर अब उन्हें हटाए जाने का फैसला गलत है."
यह भी पढ़ें:
WATCH: धोनी के मजाक से उड़े ब्रावो के होश, नहीं देखा होगा माही का ये अंदाज