Shahid Afridi On Babar Azam: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और मौजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज़ राजा (Ramiz Raja) ने बाबर आज़म (Babar Azam) को लेकर दिए एक साक्षात्कार मे खुलास किया था कि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म ने उनसे उस प्रेशर को लेकर बात की, जिसे वो आलोचनाओं के चलते पिछले कुछ वक़्त से ले रहे हैं. इस बात पर पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने बाबर आज़म को सुझाव देते हुए कहा है कि वो इस सब चीज़ों पर ध्यान देने की जगह खुद पर भरोसा करें.


कितना अलोचना हो रही है


समा टीवी पर बात करते हुए रमीज़ राजा ने कहा था, “बाबर अक्सर मुझसे कहता है ‘देखिए हमारी कितनी आलोचना होती है. मैंने इस बात पर उससे कहा ‘खुश रहो, पाकिस्तान में क्रिकेट किसी और खेल की तरह नहीं जहां लोग उनकी परवाह नहीं करते. बतौर बल्लेबाज़ भी उस पर दबाव रहता है.”


‘ये किस चीज़ का दवाब है?’


समा टीवी पर ही बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने सलाव किया कि आखिर बाबर आज़म किस बात का दबाव ले रहा है? उन्होंने बाबर के बारे में बात करते हुए कहा, “ये किस चीज़ का दबाव है? पीछे इतने रन पड़े हुए हैं कौन सा प्रेशर? मुझे समझ ही नहीं आ रहा है. हां वक़्त ले रहा है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि बाबर को किसी तरह का प्रेशर लेने की ज़रूरत है. उसके इतने परफॉर्मेंस हैं. हर जगह वो 1,2 या 3 तीन पर रैंक कर रहा है. वो टॉप परफॉर्मर है. अगर वो प्रेशर ले रहा है तो खुद पर ज़ुल्म कर रहा है. उसे प्रेशर नहीं लेना चाहिए और उसके शॉट्स रुकने नहीं चाहिए.”


अफरीदी ने टी20 क्रिकेट को मध्य नज़र रखते हुए दोनों बल्लेबाज़ों की बैटिंग के बारे में बात करते हुए कहा, “उनका जोड़ीदार रिज़वान भी अच्छा है. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि सामने वाला रन बना रहे है और मैं कुछ वक़्त ले लूं तो ये नीगेटिव सोच है. हमें दोनों बल्लेबाज़ों से छक्के नहीं चाहिए. 36 गेंदों में अगर क्रिकेटिंग शॉट्स खेल जाएं तो 50-55 रन वैसे ही बन जाएंगे.”


ये भी पढ़ें:


वेस्टइंडीज के इस स्टार बल्लेबाज पर लगा चार साल का बैन, जानिए क्यों मिली इतनी कड़ी सजा


'रन बनाने के बाद भी नहीं मिल रहा मौका', टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर छलका पृथ्वी शॉ का दर्द