CWC19: 12वें वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सफर की शुरुआत वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार मिलने से हुई है. पहले ही मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम फैंस के निशाने पर आ गई है. हालांकि पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी टीम के साथ खड़े हैं.


पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी का मानना है कि सरफारज अहमद की कप्तानी वाली मौजूदा पाकिस्तानी टीम में आईसीसी विश्व कप-2019 जीतने की काबिलियत है. अफरीदी ने ट्विटर के माध्यम से टीम से अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने की अपील की और आने वाले मैचों के लिए अच्छी उम्मीद जताई.


अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे अपनी टीम और उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है कि वह विश्व कप जीत कर आएगी. मैं विश्व कप के लिए सरफराज सहित पूरी टीम को बधाई देता हूं. आत्मविश्वास और लय हासिल करने के लिए शुरुआती मैच काफी अहम होते हैं."

पाकिस्तान को अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज से करारी हार का सामना करना पड़ा था. वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सिर्फ 105 रनों पर ढेर कर दिया था.