Shahid Afridi On Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. जोस बटलर की टीम ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. बहरहाल, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर पूर्व क्रिकेटर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के अलावा कई दिग्गज बाबर आजम को कप्तानी छोड़ने की सलाह दे चुके हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम पर बड़ा बयान दिया है.


'बाबर आजम को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए'


दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का मानना है कि बाबर आजम को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बाबर आजम के अलावा कई खिलाड़ी हैं, जो इस टीम की कप्तानी कर सकते हैं. शाहिद अफदीरी के मुताबिक, शादाब खान, मोहम्मद रिजवान और शान मसूद जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो इस टीम की कप्तानी करने में सक्षम हैं. इस वजह से बाबर आजम को कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहिए.


टी20 वर्ल्ड कप में खामोश रहा बाबर का बल्ला


गौरतलब है कि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची. हालांकि, पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपनी फॉर्म से जूझते रहे. दरअसल, बाबर आजम के खराब फॉर्म पर कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि वह कप्तानी के दबाव में बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा है. इस वजह से उन्हें कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहिए. अब इस फेहरिस्त में नया नाम शाहिद अफरीदी का जुड़ गया है.


ये भी पढ़ें-


माइकल वॉन ने की वसीम जाफर का मजाक उड़ाने की कोशिश, भारतीय बल्लेबाज ने दी Burnol इस्तेमाल करने की सलाह


IND Vs NZ 2022: युजवेंद्र चहल से घबराई न्यूजीलैंड की टीम, स्टार बल्लेबाज ने बताई परेशानी