एक्सप्लोरर
Advertisement
जन्मदिन पर शाहिद अफरीदी की असली उम्र को लेकर हुआ विवाद, जानें क्या है मामला
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. लेकिन शाहिद अफरीदी की उम्र कितनी है इस पर नया विवाद शुरू हो गया है. दरअसल शाहिद ने ट्विटर पर अपने प्रसंशकों को उनके 44वें जन्मदिन पर बधाई देने के लिए आभार व्यक्त किया. वहीं शाहिद की आत्मकथा के मुताबिक उनकी उम्र 46 साल है.
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. लेकिन शाहिद अफरीदी की उम्र कितनी है इस पर नया विवाद शुरू हो गया है. दरअसल शाहिद ने ट्विटर पर अपने प्रसंशकों को उनके 44वें जन्मदिन पर बधाई देने के लिए आभार व्यक्त किया. वहीं शाहिद की आत्मकथा के मुताबिक उनकी उम्र 46 साल है.
शाहिद अफरीदी दो दशक से अधिक समय के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे. यह ऑलराउंडर अपने विस्फोटक बल्लेबाजी और उपयोगी स्पिन बॉलिंग के अलावा अपने लुक्स की वजह से भी चर्चा में रहा करता था. इसी दौरान उनकी उम्र को लेकर भी अक्सर सवाल उठते रहे हैं. हाल ही में आई शाहिद अफरीदी की आत्मकथा के मुताबिक उनका जन्म साल 1975 में हुआ था. इस लिहाज से उनकी उम्र 46 साल होती है. लेकिन शाहिद ने ट्विटर पर अपनी उम्र 44 साल बताई है. शाहिद ने ट्विटर पर लिखा, 'आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया मेरे 44वें जन्मदिन पर प्यारे बधाई संदेश भेजने के लिए. मेरा परिवार और मेरे फैन्स मेरी सबसे बड़ी पूंजी हैं. मुल्तान सुल्तान्स टीम के साथ जुड़कर मैं बेहद खुश हूं. उम्मीद करता हूं कि इस टीम के फैंस के लिए कुछ मैच विनिंग प्रदर्शन करने में मैं कामयाब रहूंगा. '
बता दें कि शाहिद अफरीदी की आत्मकथा 'गेम चेंजर' बाजार में आ चुकी है. इस किताब में शाहिद ने साफ लिखा है कि जब उन्होंने 37 गेंदों में शतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था तब उनकी उम्र 19 साल थी न कि 16 साल जैसा कि प्रचारित किया जाता है. ऑफिशियल्स ने मेरी उम्र गलत दर्ज की थी. हालांकि शाहिद के इस खुलासे के बावजूद फैंस असमंजस में थे. क्योंकि अगर शाहिद अफरीदी का जन्म 1975 में हुआ था तो 1996 में उनकी उम्र 20 साल से अधिक होनी चाहिए. बता दें कि शाहिद के इस ट्वीट पर फैंस भी उनकी उम्र को लेकर खूब चुटकी ले रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि शाहिद अफरीदी एक मिथ हैं, एक लीजेंड हैं जिन्होंने 16 साल की उम्र में सबसे तेज शतक जड़ा. आज वो 44 साल के हो गए, लेकिन उनकी आत्मकथा के मुताबिक वो 46 साल के हैं और विकिपीडिया के मुताबिक 41 साल के.Thank you very much for all the lovely birthday wishes - 44 today! My family and my fans are my biggest assets. Really enjoying my stint with Multan and hope to produce match winning performances for all MS fans.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 28, 2021
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion