एक्सप्लोरर
अफरीदी ने 20 हजार डॉलर में खरीदा मुशफिकुर का बल्ला, कोरोना से जंग में इस्तेमाल होगी रकम
मुशफिकुर रहीम ने इस बैट से 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने अपने देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद के लिए इसे नीलाम करने का फैसला किया था.
![अफरीदी ने 20 हजार डॉलर में खरीदा मुशफिकुर का बल्ला, कोरोना से जंग में इस्तेमाल होगी रकम shahid afridi buys mushfiqur rahim's bat from auction for 20 thousand us dollars covid-19 अफरीदी ने 20 हजार डॉलर में खरीदा मुशफिकुर का बल्ला, कोरोना से जंग में इस्तेमाल होगी रकम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/16175636/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में हर कोई अपनी ओर से योगदान दे रहा है. क्रिकेटर्स भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम ने पिछले महीने अपना खास बैट नीलामी के लिए दिया था, ताकि उससे मिली रकम को बांग्लादेश में कोरोना के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सके. मुशफिकुर का ये बैट किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने खरीदा है.
अफरीदी ने अपने फाउंडेशन की ओर से ये बैट 20 हजार डॉलर में खरीदा है. ईएसपीएन क्रिकइंफो ने मुशफिकुर के हवाले से लिखा, “शाहिद अफरीदी ने अपने फाउंडेशन की ओर से मेरा बैट खरीदा है. मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि उनके जैसा शख्स हमारी इस मुहिम में शामिल हुआ है.”
अफरीदी ने की रहीम की तारीफ
मुशफिकुर ने पिछले महीने ऐलान किया था कि वो अपना बैट नीलाम करेंगे. ये बैट रहीम के लिए बेहद खास है. इस बैट से उन्होंने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था.
मुश्फिकुर ने शाहिद अफरीदी का एक वीडियो मैसेज भी अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया, जिसमें अफरीदी ने कहा, “आप बहुत महान काम कर रहे हो. सिर्फ असली हीरो ऐसा करते हैं. हम सब लोग एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और सबको एक दूसरे की मदद करनी चाहिए.”
अफरीदी ने कहा कि वो पूरे पाकिस्तान की ओर से ये बैट खरीद रहे हैं और उम्मीद जताई कि जल्द ही दोनों देशों की टीमें क्रिकेट मैदान पर मिलेंगी.
कोहली-राहुल ने भी किए थे बैट नीलाम
मुशफिकुर के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में इस्तेमाल अपने बैट और किट नीलाम किए थे, जबकि केएल राहुल ने भी अपना बैट ऐसी ही एक मुहिम में नीलाम किया था.
वहीं इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले विकेटकीपर जॉस बटलर ने भी अपनी वर्ल्ड कप फाइनल वाली जर्सी नीलाम की थी, जो 65 हजार पाउंड में नीलाम हुई थी.
ये भी पढ़ें
इंडियन क्रिकेटर्स पर गिरेगी गाज, BCCI कर सकती है फीस में कटौती
विराट ने अपनी पत्नी के साथ की बल्लेबाजी का अभ्यास, अनुष्का ने पहली ही गेंद डाल दी बाउंसर
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)