पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए शाहीन शाह अफरीदी को टीम में जगह दी है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से एक महीना पहले ही शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की फिटनेस को लेकर नया विवाद सामना आया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर शाहीन शाह अफरीदी के इलाज के लिए पैसे नहीं देने का आरोप लगा है. ये आरोप किसी ओर ने नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने लगाए हैं.
दरअसल, जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान शाहीन अफरीदी फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. अफरीदी की चोट गंभीर थी, लेकिन पीसीबी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. शाहीन अफरीदी इस चोट की वजह से एशिया कप का हिस्सा भी नहीं बन पाए.
इसी दौरान यह खबर सामने आई थी कि शाहीन अफरीदी ईलाज करवाने के लिए इंग्लैंड गए हैं. अब शाहिद अफरीदी ने आरोप लगाया है कि शाहिन अफरीदी को पीसीबी से कोई सपोर्ट नहीं मिला. अफरीदी का दावा है कि शाहीन अफरीदी अपने पैसे से फ्लाइट लेकर इंग्लैंड पहुंचे और वहां अपने ही पैसे से इलाज करवा रहे हैं.
वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे शाहीन अफरीदी
अफरीदी ने कहा, ''शाहीन अफरीदी अपने पैसे से फ्लाइट लेकर इंग्लैंड गए और वहां वो अपने पैसे खर्च करके रह रहे हैं. मैंने शाहीन अफरीदी के लिए वहां डॉक्टर का प्रबंध किया और शाहीन ने उससे संपर्क किया. पीसीबी इस पूरे मामले में कुछ भी नहीं कर रहा है. जहां तक मुझे पता है शाहीन अपने आप ही वहां सबकुछ कर रहा है.''
शाहिद अफरीदी ने यह भी दावा किया है कि शाहीन पूरी तरह से फिट होने के करीब हैं और वह टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे. हालांकि अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपने खिलाड़ियों का ध्यान रखना चाहिए और उनके लिए मेडिकल सुविधाओं का प्रबंध करना चाहिए.
IPL 2023: मुंबई इंडियंस की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, मार्क बाउचर बने हेड कोच