Suresh Raina and Shahid Aridi: पिछले दिनों सुरेश रैना के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी. रैना ने 2011 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मैच का जिक्र करते हुए पाक टीम और शाहिद अफरीदी पर भी तंज कसा था. हालांकि रिटायर्ड भारतीय क्रिकेटर ने बाद में अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था, लेकिन अब शाहिद अफरीदी ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ी है. अफरीदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मामले पर प्रकाश डाला और सुरेश रैना को एक अच्छा इंसान बताया.
कहां से शुरू हुआ विवाद?
यह मामला तब प्रकाश में आया जब शाहिद अफरीदी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एम्बेसडर घोषित किया गया था. इस खबर का जिक्र करते हुए एक व्यक्ति ने 'X' पर सुरेश रैना को टैग करते हुए लिखा कि आईसीसी ने अफरीदी को वर्ल्ड कप का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है. रैना ने भी जवाब देने में देरी नहीं लगाई और लिखा कि वो चाहे ICC के ब्रांड एम्बेसडर ना हों, लेकिन उनके घर पर 2011 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप रखा है. मोहाली का मैच तो सबको याद ही होगा. रैना ने तंज भरे अंदाज में यह भी लिखा कि उस मुकाबले ने जरूर आपकी पुरानी यादें ताजा कर दी होंगी.
अफरीदी का बयान
शाहिद अफरीदी ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए इस विषय पर चुप्पी तोड़ी और लिखा, "सुरेश रैना और मैंने क्रिकेट के खेल में कई लम्हे साथ बिताए हैं और वे अच्छे इंसान हैं. कभी-कभार नोकझोंक होती रहती है. उनका सोशल मीडिया पोस्ट देखने के बाद मैंने उन्हें कॉल किया और उन्होंने एक छोटे भाई की तरह स्थिति को समझा. उन्होंने ट्वीट को डिलीट करना भी स्वीकार किया. हमारे बीच सब अच्छा है, ऐसी बातें होती रहती हैं. एक अच्छा इंसान अपनी गलती को स्वीकारता है और उसमें सुधार भी करता है."
रैना ने IPL के दौरान भी अफरीदी पर कसा था तंज
ये पहला मौका नहीं है जब सुरेश रैना ने पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी पर तंज कसा है. आईपीएल 2024 में एक मैच की हिन्दी कमेंट्री के दौरान आकाश चोपड़ा ने सुरेश रैना से पूछा कि क्या उन्होंने कभी क्रिकेट में वापसी के बारे में सोचा है. इसके जवाब में रैना ने कहा था कि, "मैं सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं." उनका यह बयान इंटरनेट पर कई दिनों तक ट्रेंड बना रहा था क्योंकि अफरीदी ने 2011 में रिटायरमेंट ली और कुछ ही महीनों बाद पाक टीम में वापसी कर ली थी.
यह भी पढ़ें: