PSL के आगाज़ से पहले शाहिद अफरीदी को हुआ कोरोना, संक्रमित होने के बाद खुद को किया आइसोलेट
Shahid Afridi Corona Positive: शाहिद अफरीदी ने PCB के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया है, और अब वह निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही टीम से जुड़ेंगे.
![PSL के आगाज़ से पहले शाहिद अफरीदी को हुआ कोरोना, संक्रमित होने के बाद खुद को किया आइसोलेट Shahid Afridi corona positive before start of PSL, all-rounder isolated himself after getting infected PSL के आगाज़ से पहले शाहिद अफरीदी को हुआ कोरोना, संक्रमित होने के बाद खुद को किया आइसोलेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/4/2017/06/05214305/shahid-afridi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahid Afridi Corona Positive: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और कप्तान शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह इस साल के पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
शाहिद अफरीदी ने PCB के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया है, और अब वह निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही टीम से जुड़ेंगे. अफरीदी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे और लाहौर के खिलाफ मैच के लिए टीम में शामिल होंगे.
अफरीदी ने व्यक्तिगत और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण पीएसएल सीजन सात के बायो बबल को छोड़ दिया है. अफरीदी ने कहा कि वह बायो बबल से बाहर निकल गए हैं और आवश्यक तीन दिवसीय क्वारंटीन अवधि को पूरा करेंगे, जिसके बाद वह क्वेटा टीम में शामिल होंगे.
IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
I have unfortunately tested positive but have no symptoms at all. InshALLAH hope to recover soon, test negative and rejoin QG as soon as possible. Good luck to all teams in #HBLPSL7 I'm committed to giving it my all in my last PSL edition. pic.twitter.com/wCiEb5laZS
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) January 27, 2022
जियो न्यूज को सूत्रों ने बताया कि शाहिद अफरीदी ने फ्रेंचाइजी प्रबंधन से व्यक्तिगत और स्वास्थ्य मुद्दों के कारण बायो-बबल से हटने की वजह से उन्हें माफ करने के लिए कहा था. सूत्रों ने बताया कि अफरीदी ने प्रबंधन को बताया है कि वह पीठ दर्द से पीड़ित हैं और उनकी पत्नी के एक रिश्तेदार का निधन हो गया है. बता दें कि कराची के नेशनल स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू होने वाला इस साल का पीएसएल अफरीदी का आखिरी टूर्नामेंट होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)