Shahid Afridi Daughter Aqsa Marriage: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी की शादी हो गई है. उनका बड़ी बेटी अक्सा का निकाह 30 दिसंबर को कराची में हुआ. इस दौरान निकाह में कई जाने-माने मेहमान नजर आए. मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिेकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी शादी समारोह में शामिल हुए. अक्सा की शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


अफरीदी के घर बजी शहनाई


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के घर शहनाई बजी है. उनकी बड़ी बेटी अक्सा की शादी एक निजी कार्यक्रम में नसीर नासिर नाम के युवक के साथ हुई. अक्सा अफरीदी की पांच बेटियों में सबसे बड़ी हैं. निकाह कार्यक्रम में दोनों तरफ के खास मेहमान ही शामिल हुए. शाहिद अपनी बेटियों को चमक-दमक वाली जिंदगी से दूर रखते हैं. 



शाहीन अफरीदी आए नजर


शाहिद अफऱीदी की बड़ी बेटी की शादी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी नजर आए. वह भी शाहीन अफरीदी के होने वाले दामाद हैं. शाहीन की शादी अफरीदी की दूसरी बेटी अंशा के साथ तय है. ऐसा कहा जा रहा है कि शाहीन और अंशा का निकाह अगले साल होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग के बाद हो सकता है. शाहीन की शादी दो साल पहले तय हुई थी. लेकिन कोरोना वायरस और कुछ कारणों के चलते निकाह नहीं हो सका. 



शाहिद अफरीदी के लिए खुशियों वाला साल


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के लिए साल 2022 खुशियों वाला रहा. इस दौरान उनकी बड़ी बेटी अक्सा की शादी हुई. इससे भी बढ़कर अफरीदी हाल ही में पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का अंतरिम चीफ सिलेक्टर बनाया गया. उनके अलावा नई चयनसमिति में इफ्तिखार राव और अब्दुल रज्जाक को भी जगह दी गई. 


यह भी पढ़ें:


VIDEO: बाबर यह कोई तरीका नहीं है..., जब पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल को कप्तान ने किया नजरअंदाज