1996 में जिस वक्त किसी के ज़हन में भी नहीं था कि टी20 क्रिकेट क्या होता है. उस समय महज़ 36 गेंदों पर शतक लगाकर एक बल्लेबाज़ ने बता दिया था कि विस्फोटक बल्लेबाज़ी क्या होती है. जी हां, आप समझ गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं विस्फोटक बल्लेबाड़ी शाहिद अफरीदी की.
अफरीदी मौजूदा समय में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में पख्तिया पैंथर्स टीम के लिए खेलते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने बीते दिन एक सवाल के जवाब में बताया कि उन्हें टेस्ट नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट पसंद है.
अफरीदी ने कहा कि वो वक्त के साथ-साथ बढ़ना चाहते हैं. अफरीदी ने खलीज टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'मुझे आज के समय में टेस्ट नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट से प्यार है. मुझे लगता है कि अगर आप किसी चीज़ का लुत्फ नहीं उठा पा रहे और उसे दबाव की वजह से कर रहे हैं तो वो बेकार है.'
साथ ही अफरीदी ने मौजूदा समय में टी20 और टी20 क्रिकेट पर कहा कि इससे खिलाड़ियों को अपना करियर बढ़ाने का मौका मिलता है. उन्होंने हंसेत हुए कहा, 'टी20 और टी10 के साथ हमारा करियर भी बढ़ता है. जितने कम ओवर का फॉर्मेट होगा हमारा करियर उतना ज्यादा लंबा होगा.'
अफरीदी लगभग तीन महीने के लंबे वक्त के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं.
इससे पहले वो आखिरी बार ग्लोबल टी20 टूर्नामेंट में खेलते नज़र आए थे. जिसमें वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे.
पाकिस्तान के लिए अफरीदी का करियर बेहद लंबा रहा है. उन्होंने अपने मुल्क के लिए कुल 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 8000 से अधिक रन और 395 विकेट चटकाए.