IND vs PAK 2022: एशिया कप 2022 लीग स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, लेकिन बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने भारतीय टीम को सुपर-4 राउंड में 5 विकेट से हराकर हिसाब चुकता कर लिया. हालांकि, अब एशिया कप 2022 का फाइनल खेला जाना है. एशिया कप 2022 फाइनल मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होगी. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि शिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मेरी बेटी ने तिरंगा लहराया था.


'पत्नी लगातार मुझे वीडियो और फोटो भेज रही थीं'


शाहीद अफरीदी के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मेरी छोटी बेटी ने भारतीय झंडा लहराया था. भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच 4 सितंबर को दुबई में खेला गया था. पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें बताया कि जितने फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच देखने आए थे, उनमें तकरीबन 90 फीसदी फैंस भारत के थे. वह आगे कहते हैं कि उस दौरान स्टेडियम से मेरी वाइफ लगातार मुझे वीडियो और फोटो भेज रही थीं.


'मेरी छोटी बेटी इंडिया झंडा हाथ में लेकर लहरा रही थी'


शाहीद अफरीदी ने कहा कि स्टेडियम में 90 फीसदी फैंस भारतीय समर्थक थे. शाहीद अफरीदी कहते हैं कि आलम यह था कि वहां पाकिस्तानी झंडे नहीं मिल रहे थे तो मेरी छोटी बेटी इंडिया झंडा हाथ में लेकर लहरा रही थी. शाहीद अफरीदी के मुताबिक, यह वीडियो अब भी उनके पास हैं. उन्होंने कहा कि मैं सोच रहा था कि इस वीडियो को ट्वीट करूं या नहीं, फिर मैंने सोचा कि छोड़ देता हूं. वहीं, इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने रोमांचक मैच में भारत को 5 विकेट से हराया था. गौरतलब है कि 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup: 1021 दिन बाद कोहली ने जड़ा शतक तो रवि शास्त्री बोले- विराट का कम से कम 5 किलो वजन कम हुआ होगा


Jofra Archer: जोफ्रा आर्चर की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब एक्शन में दिखेगा यह स्टार तेज गेंदबाज