Shahid Afridi VIDEO: शाहिद अफरीदी ने जीता भारतीय फैन का दिल, लीजेंड्स लीग के दौरान तिरंगे पर दिया ऑटोग्राफ
Legends League Cricket 2023: कतर की राजधानी दोहा में लेजेंड्स लीग क्रिकेट खेला गया. इस टूर्नामेंट के दौरान शाहिद अफरीदी ने भारतीय झंडे पर अपना साइन करके सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है.
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अक्सर भारत के बारे में अक्सर ऐसे बयान देते हैं, जिनसे वो विवादों के घेरे में घिर जाते हैं. हालांकि, इस बार पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कुछ ऐसा काम किया है, जिससे भारतीय फैन्स में भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, शाहिद अफरीदी कतर की राजधानी दोहा में लेजेंड्स लीग क्रिकेट खेलने गए हुए थे. इस लीग में दुनिया भर के रिटायर क्रिकेटर्स ने हिस्सा लिया था, जो तीन टीम इंडिया महाराजा, एशिया लायंस, और वर्ल्ड जांट्स में बंटे हुए थे. इस टूर्नामेंट को एशिया लायंस ने जीता, जिसके कप्तान शाहिद अफरीदी थे.
शाहिद ने भारतीय झंडे पर दिया ऑटोग्राफ
शाहिद ने इस टूर्नामेंट के दौरान एक भारतीय फैन को भारत के झंडे यानी तिरंगे पर अपना सिग्नेचर करके ऑटोग्राफ दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहिद अफरीदी बड़े सम्मान के साथ भारतीय झंडे को पकड़ते हैं और उस पर साइन करके अपने इंडियन फैन को ऑटोग्राफ दे रहे हैं. इस वीडियो को क्रिकेट पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है.
शाहिद के इस जेश्चर को भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर शाहिद की तारीफ भी की जा रही है, लेकिन दोनों देशों में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस काम की वजह से शाहिद की आलोचना भी कर रहे हैं. इसके अलावा शाहिद ने दोहा में हुए इस टूर्नामेंट के दौरान कहा कि, उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि, दोनों देशों के बीच क्रिकेट होने दें. आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्वीपक्षिय सीरीज 2008 में हुए मुंबई हमले के बाद से बंद कर दी गई. ये दोनों टीम सिर्फ मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं.