Shahid Afridi On Shoaib Akhtar: पाकिस्तान में इस समय जिस तरह के आर्थिक हालात चल रहे हैं उसकी जानकारी पूरे विश्व को है. इसी बीच दोहा में खेली जा रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2023 के सीजन में खेलने के ले पाकिस्तानी टीम के कई पूर्व खिलाड़ी भी वहां पहुंचे हुए हैं. इसमें पाक टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी सहित शोएब अख्तर, अब्दुल रज्जाक और मिस्बाह उल हक भी शामिल हैं, जो एशिया लायंस टीम की तरफ खेल रहे हैं.
इसी बीच शोएब अख्तर ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है जिसमें शाहिद अफरीदी ने उनका जमकर मजाक उड़ाया है. इस दौरान अफरीदी ने शोएब अख्तर को पाकिस्तान का अगला वित्त मंत्री बनाए जाने की बात तक कही. दरअसल अख्तर ने हाल में ही पाकिस्तानी टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम पर निशाना साधा था और इसी पर अफरीदी ने उनकी टांग खींची.
शाहिद अफरीदी ने कहा कि मैं तो कह रहा हूं कि पाकिस्तान के मौजूदा वित्त मंत्री इश्क डार को हटाकर शोएब अख्तर को यह जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए, इसको ब्रांड बनाने आते हैं और ये ब्रांड बनाएगा. अफरीदी ने शोएब से इस बात को एडिट में ना हटाने की धमकी भी दी.
बाबर के अंग्रेजी ज्ञान पर शोएब अख्तर ने साधा था निशाना
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम के अंग्रेजी ज्ञान को लेकर शोएब अख्तर ने हाल में दिए अपने बयान में कहा था कि उन्हें इसे सुधारना चाहिए ताकि वह विराट कोहली, रोहित शर्मा की तरह खुद को एक ब्रांड के तौर पर साबित कर सके. शोएब के इस बयान के बाद उन्हें काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था
शोएब ने उस समय अपने बयान में कहा था कि क्रिकेट खेलना और मीडिया से बात करना दोनों अलग-अलग चीजें हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप ठीक से बोल नहीं पाते हैं तो आप ठीक से खुद को जाहिर नहीं कर पाएंगे. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के साथ भी यही दिक्कत देखने को मिलती है.
यह भी पढ़ें...