Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी है. इस क्रम में पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मैनेजमेंट कमिटी ने शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान की राष्ट्रीय पुरुष टीम की चयन समिति का अंतरिम अध्यक्ष बनाया है. उनसे साथ चयन समिति की पैनल में अब्दुल रज्जाक और राउ इफ्तिखार अंजूम को भी जगह दी गई है.


तीन सदस्यीय यह चयन समिति तत्काल प्रभाव से इसलिए बनाई गई है ताकि आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए घोषित हुई पाकिस्तानी स्क्वाड का रिव्यू कर सके. दरअसल, मोहम्मद वसीम की अध्यक्षता वाली चयन समिती ने बर्खास्त होने से पहले न्यूजीलैंड के दौरे के लिए पाकिस्तान की टेस्ट स्क्वाड का एलान कर दिया था. अब शाहीद अफरीदी के नेतृत्व में नई अंतरिम चयन समिति पाकिस्तान की टेस्ट स्क्वाड का रिव्यू करेगी.


गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट में इस हफ्ते में बड़े बदलाव हुए हैं. रमीज़ राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से हटाए जा चुके हैं और उनकी जगह नजम सेठी को अगले चार महीनों के लिए पाकिस्तान के क्रिकेट अफेयर्स देखने वाली मैनजमेंट कमिटी का इंचार्ज बनाया गया है. वह 14 सदस्यीय कमिटी की मदद से पाकिस्तान के क्रिकेट मामलों को देखेंगे. गुरुवार को ही उन्होंने अपना पद संभाला है. आज (शनिवार) उन्होंने अंतरिम चयन समिति बना डाली. आने वाले कुछ दिनों में वह और बड़े फैसले ले सकते हैं.


नजम सेठी पहले भी संभाल चुके हैं PCB की बागडोर
नजम सेठी इससे पहले भी PCB की बागडोर संभाल रहे थे. साल 2013 से लेकर 2018 के बीच वह PCB के चेयरमैन और सीईओ थे. इमरान खान की सरकार बनते ही उन्होंने अपने पद से रिजाइन कर दिया था. बुधवार को जब पाकिस्तान सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर रमीज़ राजा को हटाकर पाकिस्तान में क्रिकेट मामलों की देखरेख के लिए एक मैनेजिंग कमिटी को नियुक्त किया तो नजम सेठी को एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट अफेयर्स का इंचार्ज बना दिया गया.


यह भी पढ़ें...


IPL Auction: मयंक अग्रवाल सबसे मंहगे भारतीय तो सैम कर्रन विदेशी, नीलामी में सर्वाधिक पैसा पाने वाले 10 खिलाड़ी