पाकिस्तान आओगे तो भारत..., विराट कोहली को शाहिद अफरीदी का न्योता; रिटायरमेंट पर भी कह डाली बहुत बड़ी बात
Shahid Afridi on Virat Kohli: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली के पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने परबड़ा बयान दिया है. अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेली जानी है.
Shahid Afridi on Virat Kohli: भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली है. अब सबकी नजरें अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) पर जा टिकी हैं, जिसमें विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में खेलते दिखाई देंगे. चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होनी है और इस पर भारत सरकार ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. मगर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि विराट कोहली एक बार पाकिस्तान आएंगे तो भारत की आवभगत भूल जाएंगे.
एक मीडिया इंटरव्यू में शाहिद अफरीदी ने कई विषयों पर बात की. उन्होंने विराट कोहली के पाकिस्तान में खेलने पर कहा, "मैं इतना कहूंगा कि जो प्यार विराट कोहली को भारत में मिला है, वो यहां आएंगे तो भारत की आवभगत भूल जाएंगे. पाकिस्तान के लोगों में विराट कोहली का बहुत क्रेज़ है और उन्हें बहुत पसंद किया जाता है. यहां तक कि विराट मेरा भी फेवरेट खिलाड़ी है."
टी20 क्रिकेट से नहीं लेनी चाहिए थी रिटायरमेंट
शाहिद अफरीदी ने यह भी कहा कि विराट कोहली की अपनी अलग क्लास है लेकिन उन्हें टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लेनी चाहिए थी. अफरीदी अनुसार विराट अब भी छोटे फॉर्मेट में खेलना जारी रख सकते थे क्योंकि वो फॉर्म में हैं, फिट हैं और रोज ट्रेनिंग करते हैं. वहीं विराट के होने से वो अपना अनुभव युवाओं से बांट सकते थे क्योंकि एकसाथ सभी युवा खिलाड़ियों की टीम को टॉप लेवल पर तैयार करना मुश्किल होगा. अफरीदी मानते हैं कि विराट अभी युवाओं को काफी कुछ सिखा सकते थे.
क्रिकेट को सियासत से दूर रखें
शाहिद अफरीदी ने उस विषय पर भी चुप्पी तोड़ी कि 2023 एशिया कप में भारतीय टीम क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं गई थी. वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई है. अफरीदी ने कहा - मुझे लगता है कि क्रिकेट टूर्नामेंट, सीरीज, इन चीजों को सियासत से दूर रखना चाहिए. इससे अच्छी सियासत कुछ नहीं है कि 2 देश आपस में क्रिकेट खेल रहे हैं और एक-दूसरे के देश जाकर खेलें. मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा खूबसूरत रिलेशनशिप कोई हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
बाबर आजम से नहीं छिनेगी कप्तानी? PCB ने दी बेहिसाब पावर! अब कोच के साथ मिलकर चुनेंगे टीम