IND vs PAK: एशिया कप विवाद पर पाकिस्तान के दिग्गज बोले- 'बीसीसीआई के आगे आईसीसी कुछ भी नहीं कर पाएगा'
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के आयोजन स्थल को लेकर असमंजस बरकरार है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि बीसीसीआई के आगे आईसीसी कुछ नहीं कर पाएगा.
Shahid Afridi On Asia Cup Controversy: इस साल खेले जाने वाले एशिया कप का मेजबान कौन शहर होगा यह असमंजस खत्म होता नहीं दिख रहा है. 2023 एशिया कप की आधिकारिक मेजबानी पाकिस्तान के पास है. बीते साल बीसीसीआई सचिव जय शाह जो एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं उन्होंने कहा था, भारत एशिया कप में शिरकत करने के पाकिस्तान नहीं जाएगा. हाल ही में एशिया कप के नवीनतम स्थल को एसीसी की बैठक में टाल दिया गया है. वहीं टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस विषय पर अपनी राय दी. अश्विन का कहना है अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए उनके देश की यात्रा करने से इंकार करती है तो पाकिस्तान के लिए भारत में खेला जाने वाला वनडे विश्व कप छोड़ना संभव नहीं है.
विश्व कप छोड़ना संभव नहीं
अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, एशिया कप पाकिस्तान में होना था. लेकिन भारत ने पहले ही घोषणा कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में होगा तो हम वहां नहीं जाएंगे. जब हम कहते हैं कि एशिया कप उनके यहां नहीं होगा तो वे कहते हैं कि हम भी भारत नहीं जाएंगे. अश्विन ने आगे कहा कि उनके लिए विश्व कप जैसा अहम टूर्नामेंट मिस करना संभव नहीं है.
भारत की यह हिम्मत नहीं होती
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में आर अश्विन के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. समा टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा, अगर कोई अपने पैर पर खड़ा होने में असमर्थ है तो फिर मजबूत निर्णय लेना आसान नहीं है. उन्हें बहुत सी चीजों को देखना होगा. भारत ने खुद को इतना मजबूत बना लिया है इसलिए वह आंख दिखा रहा है. नहीं तो ऐसा कहने की उनकी हिम्मत ही नहीं होती.
शाहिद अफरीदी ने आगे कहा, मुझे कोई आइडिया नहीं है कि क्या भारत एशिया कप में खेलने पाकिस्तान आएगा. क्या हम भारत में खेले जाने वाले 50 ओवर के विश्व कप का बॉयकॉट करेंगे. लेकिन हमें कुछ बिंदुओं पर निर्णय लेने के जरूरत है. इस मामले में आईसीसी का रोल अहम है. उसे आगे आना चाहिए. लेकिन मेरा मानना है कि आईसीसी भी बीसीसीआई के आगे कुछ नहीं कर पाएगा.
यह भी पढ़ें: