India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में जब भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लेकेले स्टेडियम में मुकाबला खेला गया तो दोनों टीमों के प्लेयर्स के बीच काफी दोस्ताना माहौल देखने को मिला था. बारिश की वजह से यह महामुकाबला रद्द हो गया था. इस मैच में प्लेयर्स के बीच इस तरह की दोस्ती देखकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मैच के दौरान सिर्फ खेल पर ध्यान होना चाहिए और आपको अपनी दोस्ती मैदान से उतनी देर के लिए बाहर रखनी चाहिए.


गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा था कि जब आप देश से खेल रहे होते हैं आप विपक्षी टीम के खिलाड़ी के साथ हंसी मजाक नहीं कर सकते हैं. ऐसा आपने कुछ साल पहले नहीं देखा होगा. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की आंखों में आक्रामकता दिखनी चाहिए. मैच के बाद आप चाहे कितनी भी दोस्ती रखें लेकिन खेल के दौरान आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं, इसका आपको ध्यान देना चाहिए.


अब गौतम गंभीर के इस बयान पर पाकिस्तानी टीम पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने मीडिया से बात करते हुए जवाब दिया है. अफरीदी ने कहा कि मैं इस विषय पर अलग तरह से सोचता हूं. हम क्रिकेटर और एंबेसडर दोनों हैं. हम सभी के पूरे वर्ल्ड में काफी सारे फैंस हैं और इसलिए हमें प्यार और सम्मान करने का संदेश देना चाहिए. हां हमें मैदान पर आक्रामक होना चाहिए लेकिन उसके बाहर भी तो हमारा एक जीवन है.


सुपर-4 में 10 सितंबर को होगी भारत-पाक भिड़ंत


एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच अब दूसरी भिड़ंत 10 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में देखने को मिलेगी. इस मैच में एक बार फिर से सभी की नजरें शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी पर टिकी रहने वाली हैं. ग्रुप मैच में शाहीन ने इन दोनों ही बल्लेबाजों को बोल्ड करते हुए अपने दबदबे का एहसास कराया था.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच पर मंडरा रहा है खतरा, कोलंबो में भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता