Shahid Afridi on Salman Agha T20 Captain: पाकिस्तान के अंदर क्रिकेट का हाल ज्यादा अच्छा नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की नाकामी के बाद सलमान आगा को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है, वहीं शादाब खान को उपकप्तान बनाया गया था. अब 16 मार्च से शुरू हो रही पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (PAK vs NZ T20 Series 2025) में सलमान पाक टीम की कप्तानी करेंगे. इस बीच शादाब खान की टीम में वापसी और उन्हें उपकप्तान बनाए जाने के फैसले से पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भड़क उठे हैं. अफरीदी ने शादाब खान को वाइस-कैप्टन (Shadab Khan T20 Vice Captain) बनाए जाने और सलमान आगा की कप्तानी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने यह तक कह दिया कि गलत फैसलों के कारण पाकिस्तान क्रिकेट की हालत ऐसी हो गई है जैसे कोई मरीज ICU में हो.
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर तंज कसते हुए कहा कि जब भी PCB में कोई नया चेयरमैन आता है, वह सबकुछ बदल देता है. PTI अनुसार उन्होंने कहा, "हर समय हम तैयारियों की बात करते हैं, लेकिन जब बड़ा इवेंट आता है तो फ्लॉप हो जाते हैं. हम पाकिस्तान क्रिकेट को सुधारने की बात करने लगते हैं. सच्चाई यह है कि गलत फैसलों से पाकिस्तान क्रिकेट ICU में जा पहुंचा है."
सब अपनी नौकरी बचाने में लगे हैं
दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने कहा कि कोच अक्सर अपनी नौकरी बचाने के लिए खिलाड़ियों पर ठीकरा फोड़ते रहते हैं. दूसरी ओर मैनेजमेंट अपनी सीट बचाए रखने के लिए कोच और खिलाड़ियों को टारगेट बना देता है. अफरीदी ने कहा, "ऐसे पाकिस्तान में क्रिकेट आगे नहीं बढ़ सकता क्योंकि कप्तान और कोचों के सिर पर हमेशा तलवार लटकी होती है." शाहिद अफरीदी ने टी20 टीम के नए कप्तान सलमान आगा पर तंज कसते हुए कहा कि जिस खिलाड़ी का टी20 में स्ट्राइक रेट 79 का हो, वह क्या टीम को लीड करेगा?
यह भी पढ़ें: