Shahid Afridi On Mohammad Amir: पिछले दिनों पाकिस्तान सुपर लीग के मैच में बाबर आजम और मोहम्मद आमिर आमने-सामने हो गए थे. यह मैच कराची किंग्स और पेशावर जालिमी के बीच खेला गया था. इसके बाद मोहम्मद आमिर ने गेंदबाजी के दौरान गुस्से में गेंद बाबर आजम की तरफ फेंकी. अब इस पर पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है. शाहीद अफरीदी ने कहा कि मैंने मोहम्मद आमिर को काफी फटकार लगाई. हालांकि, इस पूरे मसले पर मोहम्मद आमिर ने अपनी सफाई दी.


शाहीद अफरीदी ने क्या कहा?


मोहम्मद आमिर ने कहा कि सामने बाबर आजम बल्लेबाजी कर रहा हो, या फिर कोई निचले क्रम का बल्लेबाज... मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरा काम बस विकेट चटकाना है. शाहीद अफरीदी ने कहा कि मैंने मोहम्मद आमिर से कॉल पर प्यार से बात किया, लेकिन इस मसले पर फटकार लगाई. मैंने मोहम्मद आमिर से कहा कि तुम क्या चाहते हो. इससे तुम्हारे इमेज पर असर होगा. साथ ही मैंने उससे कहा कि तुम्हें दोबारा मौका मिला है, लेकिन तुम कर क्या रहे हो? ये कोई तरीका है. तुम्हारे आसपास कई जुनियर खिलाड़ी हैं. इसके अलावा फैंस को ऐसी हरकतों से निराश होना पड़ता है.


'मैच के दौरान इस तरह की चीजें होती रहती हैं'


मोहम्मद आमिर ने कहा कि मैच के दौरान इस तरह की चीजें होती रहती हैं, मुझे ऐसी चीजें पसंद हैं. उन्होंने कहा कि मेरा प्रमुख काम विकेट लेना है, इसके अलावा मैच पर मेरा फोकस होता है. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि मैच के दौरान ऐसी चीजें बेहद सामान्य हैं. इस तरह की चीजें खिलाड़ियों के जोश को बनाए रखती है. मुझे व्यक्तिगत तौर पर ऐसी चीजें पसंद है, क्योंकि इससे मेरा फोकस बना रहता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सामने कौन बल्लेबाजी कर रहा है, इस बाक से मेरा कोई लेना-देना नहीं होता है.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का एलान, पहले मैच में हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी


IND vs AUS ODI Team: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, जानिए क्या है वजह