Pakistan Test Squad: पाकिस्तान की राष्ट्रीय पुरुष टीम के चयन के लिए हाल ही में गठित की गई अंतरिम सिलेक्शन कमिटी ने एक और बड़ा फैसला लिया है. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की लीडरशिप वाली इस कमिटी ने पाकिस्तान में खेली जा रही न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए तीन अंडर-19 प्लेयर्स को अपनी टेस्ट स्क्वाड से जोड़ा है. दो दिन पहले ही इस सिलेक्शन कमिटी ने मीर हमजा, साजिद खान और शाहनवाज दहानी को पाकिस्तान टेस्ट टीम में शामिल किया था.


पाकिस्तान की स्क्वाड में मुल्तान के अराफत मिन्हास, डेरा मुराद जमाली के बासित अली और फैसलाबाद के एम जीशान को जोड़ा गया है. शाहिद अफरीदी का कहना है कि उनकी कमिटी ने ये चयन भविष्य को देखते हुए लिए हैं. अफरीदी का कहना है कि इन अंडर-19 प्लेयर्स को एक्सोज़र और अनुभव की जरूरत है.






टेस्ट स्क्वाड का रिव्यू करने के लिए बनाई गई थी अंतरिम सिलेक्शन कमिटी
पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी है. इस क्रम में पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए चुनी गई नई मैनेजमेंट कमिटी ने शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान की राष्ट्रीय पुरुष टीम की चयन समिति का अंतरिम अध्यक्ष बनाया है. उनसे साथ चयन समिति की पैनल में अब्दुल रज्जाक और राउ इफ्तिखार अंजूम को जगह दी गई है.


तीन सदस्यीय यह चयन समिति तत्काल प्रभाव से इसलिए बनाई गई थी ताकि आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए घोषित हुई पाकिस्तानी स्क्वाड का रिव्यू कर सके. दरअसल, मोहम्मद वसीम की अध्यक्षता वाली चयन समिती ने बर्खास्त होने से पहले न्यूजीलैंड के दौरे के लिए पाकिस्तान की टेस्ट स्क्वाड का एलान कर दिया था. अब शाहीद अफरीदी के नेतृत्व में नई अंतरिम चयन समिति पाकिस्तान की टेस्ट स्क्वाड का रिव्यू कर जरूरी फैसले लिए हैं.


पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले हफ्ते हुए बड़े उलटफेर
पाकिस्तान क्रिकेट में इस हफ्ते में बड़े बदलाव हुए हैं. रमीज़ राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से हटाए जा चुके हैं और सिलेक्शन कमिटी भी बर्खास्त की जा चुकी है. फिलहाल नजम सेठी को अगले चार महीनों के लिए पाकिस्तान के क्रिकेट अफेयर्स देखने वाली मैनजमेंट कमिटी का इंचार्ज बनाया गया है. वह 14 सदस्यीय कमिटी की मदद से पाकिस्तान के क्रिकेट मामलों को देखेंगे. पिछले गुरुवार को ही उन्होंने अपना पद संभाला है. उन्होंने ही शाहिद अफरीदी की अध्यक्षता वाली नई चयन समिति को गठित किया है.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023 Auction: पिछले 20 टी20 मैचों में बल्लेबाजी औसत 11 से भी कम, फिर भी 16 करोड़ में क्यों बिके निकोलस पूरन?