T20 World Cup 2024: कहीं पर निगाहें, कहीं पे निशाना... रोहित शर्मा की तारीफ कर शाहीद अफरीदी ने बाबर आजम पर कसा तंज
Rohit Sharma: शाहिद अफरीदी ने कहा कि देखिए, एक कप्तान की भूमिका हमेशा बहुत अहम होती है, कप्तान की भाव भंगिमा टीम पर प्रभाव डालती है, कप्तान को उदाहरण स्थापित करना होता है, रोहित शर्मा को ही देख लीजिए.
![T20 World Cup 2024: कहीं पर निगाहें, कहीं पे निशाना... रोहित शर्मा की तारीफ कर शाहीद अफरीदी ने बाबर आजम पर कसा तंज Shahid Afridi Praised Indian Captain Rohit Sharma And Comment On Babar Azam T20 World Cup 2024 T20 World Cup 2024: कहीं पर निगाहें, कहीं पे निशाना... रोहित शर्मा की तारीफ कर शाहीद अफरीदी ने बाबर आजम पर कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/8e84e7068cbaf06ba31bf1b0cf2f7f061719912093790428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahid Afridi On Rohit Sharma: भारत ने तकरीबन 17 सालों बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी से क्रिकेट फैंस का दिल जीता. पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा की खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं, अब इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का नाम शुमार हो गया है. शाहिद अफरीदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की भाव भंगिमा की खूब तारीफ की.
शाहिद अफरीदी ने कहा कि देखिए, एक कप्तान की भूमिका हमेशा बहुत महत्वपूर्ण होती है, कप्तान की भाव भंगिमा टीम पर प्रभाव डालती है, कप्तान को उदाहरण स्थापित करना होता है, रोहित शर्मा को ही देख लीजिए. उन्होंने आगे कहा कि रोहित शर्मा ने अपनी आक्रामक शैली से टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया. अब, रोहित के खेल और उनकी खेलने की शैली को देखें, निचले क्रम के बल्लेबाज भी बेखौफ होकर खेलते हैं क्योंकि उनका कप्तान आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद करता है, इसलिए, मैं हमेशा मानता हूं कि कप्तान की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
शाहिद अफरीदी ने आगे कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को राष्ट्रीय चयन समिति को टीम का कप्तान नियुक्त करने का अधिकार देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि पीसीबी अध्यक्ष के मन में अब क्या है... मैं यह देखने का भी इंतजार कर रहा हूं कि क्या बदलाव किए जाएंगे लेकिन मैंने हमेशा टीम का समर्थन किया है और ऐसा करता रहूंगा.
बताते चलें कि भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया. इस तरह भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता. इससे पहले भारत ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीता था. लेकिन इसके बाद तकरीबन 17 सालों तक भारतीय टीम को कामयाबी नहीं मिली.
ये भी पढ़ें-
Euro Cup 2024: स्लोवेनिया के खिलाफ फूट-फूटकर रोने लगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जानिए पूरा माजरा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)