Shahid Afridi on IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए तो सेमीफाइनल तक का सफर आसान रहा है लेकिन इंग्लैंड के लिए यह उतार-चढ़ाव वाला रहा है. सुपर-12 राउंड में इंग्लैंड को आयरलैंड जैसी छोटी टीम के हाथ शिकस्त का सामना करना पड़ा था. हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी का मानना है कि सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम भारत को शिकस्त दे सकती है.


समां टीवी पर इस मैच के बारे में भविष्यवाणी करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा, 'दोनों टीमें संतुलित है और अब तक वर्ल्ड कप में अच्छा खेली हैं. यहां तक कि इनका वर्ल्ड कप से पहले का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. लेकिन मेरी राय में इंग्लैंड जीत सकता है. इंग्लैंड की जीत के चांस 60 से 65% हैं.'


'जो टीम कम गलती करेगी, वह जीतेगी'
अफरीदी ने इंग्लैंड के फेवरेट होने का कारण भी बताया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उनका टीम कॉम्बिनेशन बहुत ही अच्छा है. बल्लेबाजी, तेज गेंदबाजी, स्पिनर्स सभी क्षेत्रों में संतुलित टीम लगती है.' हलांकि अफरीदी यह भी कहते हैं कि यह बड़ा मुकाबला है और ऐसे मुकाबलों में जो टीम कम गलतियां करती है उसे ही जीत मिलती है.


टी20 में बराबरी की टक्कर
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 22 टी20 मुकाबले हुए हैं. इनमें टीम इंडिया को 12 में जीत हासिल हुई है, वहीं इंग्लैंड के हिस्से 10 मैच आए हैं. यानी दोनों टीमों में लगभग बराबर की टक्कर रही है. वैसे, इस साल जुलाई में हुई टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर पटखनी दी थी.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG T20 Live Streaming: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला कब और कहां देखें?


FIFA World Cup 2022: ब्राजील से लेकर इंग्लैंड तक, सट्टा बाजार में ये 5 टीमें हैं वर्ल्ड चैंपियन बनने की दावेदार