Virat Kohli & Babar Azam: बाबर आजम के ट्वीट पर बोले शाहिद अफरीदी- 'कोहली को अब तक रिप्लाई दे देना चाहिए था'
Babar Azam To Virat Kohli: बाबर आजम ने शुक्रवार (15 जुलाई) को विराट कोहली के लिए एक ट्वीट किया था. इस पर अब तक विराट ने कोई रिप्लाई नहीं दिया है.
Shahid Afridi on Virat and Babar: बाबर आजम (Babar Azam) ने शुक्रवार (15 जुलाई) को विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने विराट को ढांढस बंधाने की कोशिश की थी. खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट के लिए उन्होंने लिखा था कि यह वक्त भी गुजर जाएगा, आप मजबूत बने रहिएगा. बाबर के इस ट्वीट पर विराट कोहली ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अब इस पर प्रतिक्रिया दी है. उनके मुताबिक विराट को अब तक बाबर के ट्वीट का जवाब देना चाहिए था.
शाहिद अफरीदी ने स्पोर्ट्स सेंट्रल से बातचीत के दौरान कहा, 'खेलों से आपसी सम्बंध मजबूत होते हैं. रिश्तों को बेहतर करने में नेता से ज्यादा बेहतर काम खिलाड़ी कर सकते हैं. कुछ खिलाड़ी ऐसा करते भी हैं. बाबर आजम ने विराट के लिए ट्वीट कर बहुत अच्छा संदेश दिया. मुझे नहीं पता कि विराट ने इसका कोई रिस्पॉन्स दिया या नहीं. मेरे हिसाब से विराट कोहली को अब तक इस ट्वीट का जवाब दे देना चाहिए था. अगर वह बाबर के ट्वीट का जवाब देते हैं तो यह अच्छी बात होगी. हालांकि मुझे नहीं लगता है कि वह ऐसा करेंगे.'
This too shall pass. Stay strong. #ViratKohli pic.twitter.com/ozr7BFFgXt
— Babar Azam (@babarazam258) July 14, 2022
विराट ने 2019 में लगाया था आखिरी शतक
विराट कोहली लंबे वक्त से आउट ऑफ फॉर्म हैं. उन्हें शतक जमाए ढाई साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है. साल 2020 से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनके बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट में लगातार गिरावट आ रही है. वर्तमान में खेली जा रही भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज में भी उनके यही हाल है. उनकी इसी खराब फॉर्म के चलते बाबर आजम ने विराट को मजबूत बने रहने का संदेश भेजा था.
यह भी पढ़ें..
Imam-ul-Haq: विराट कोहली या बाबर आजम? पाकिस्तानी ओपनर ने बताया कौन है आगे