Shahid Afridi on Mickey Arthur: पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur) के एक बार फिर पाक टीम की बागडोर संभालने के आसार हैं. हालांकि यहां एक ट्विस्ट है. अब तक की जानकारी के मुताबिक, ऑर्थर पूरे वक्त पाकिस्तान टीम के साथ नहीं रहेंगे यानी वह ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे. हालांकि वर्ल्ड कप जैसे बड़े आयोजनों में वह टीम के साथ मौजूद रहेंगे. अगर ऐसा होता है तो ऑर्थर क्रिकेट जगत में पहले 'ऑनलाइन कोच' होंगे. ऑर्थर के इस रोल पर जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) से सवाल किया गया तो उन्होंने PCB के इस फैसले को समझ से परे बताया.


शाहिद अफरीदी ने कहा, 'ये मैंने भी अभी न्यूज में पढ़ा. मुझे तो यह समझ नहीं आया कि ऑनलाइन कोचिंग कैसे होगी. पता नहीं क्या प्लान है इनका, मुझे समझ नहीं आ रहा. देखिए सिर्फ बाहर के मुल्क के कोच ही क्यों, आपके मुल्क में भी ऐसे लोग हैं जो कोच बन सकते हैं. हां PCB यह देखता है कि हमारे मुल्क के कोच बनाए जाते हैं तो वह सियासत में और पसंद-नापसंद के खिलाड़ियों में बट जाते हैं. लेकिन फिर भी हमारे यहां भी कुछ लोग हैं जो यह जिम्मेदारी बखूबी निभा सकते हैं.'


टीम डायरेक्टर के रोल में भी हो सकते हैं मिकी ऑर्थर


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और मिकी ऑर्थर के बीच पिछले कुछ समय से लगातार बातचीत चल रही थी. PCB के चेयरमैन नजम सेठी मिकी ऑर्थर को ही एक बार फिर से पाक टीम का कोच देखना चाहते थे. ऑर्थर इससे पहले 2016 से 2019 तक पाक टीम के कोच रहे हैं. तब नजम सेठी ही PCB के चेयरमैन थे. हालांकि अब तक यह तय नहीं है कि ऑर्थर का पाकिस्तान से जुड़ना तय है या नहीं. ऑर्थर फिलहाल डर्बीशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के कोच हैं.


क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट की मानें तो मिकी ऑर्थर बतौर टीम डायरेक्ट पाकिस्तान से जुड़ेंगे. वह टीम के हेड कोच नहीं रहेंगे. इसके साथ ही ग्रांट ब्रेडबर्न पाकिस्तान के असिस्टेंट कोच हो सकते हैं. इस्लामाबाद यूनाइटेड के रेहान उल-हक़ पाकिस्तान के टीम मैनेजर बन सकते हैं.


यह भी पढ़ें...


Rishabh Pant Health Update: इस हफ्ते हॉस्पिटल से हो जाएगी ऋषभ पंत की छुट्टी, जानिए मैदान पर लौटने में लगेगा कितना वक्त