Shahid Afridi On Ramiz Raja: रावलपिंडी में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच जारी है, लेकिन रावलपिंडी की पिच लगातार सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस पर बयान दिया है. शाहिद अफरीदी ने रावलपिंडी की विकेट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा को आड़े हाथों लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से यह ठीक विकेट नहीं है. पाकिस्तान एक बढ़िया टेस्ट पिच विकेट बनाने से फिलहाल कोसों दूर है.
शाहिद अफरीदी ने रमीज राजा पर किया पलटवार
दरअसल, पिछले दिनों रमीज राजा ने कहा था कि हम इस तरह का विकेट नहीं बना सकते. रमीज राजा के इस बयान पर शाहिद अफरीदी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में काफी सालों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है. इस तरह का विकेट नहीं होना चाहिए था. शाहीद अफरीदी ने कहा कि रावलपिंडी की विकेट हमेशा तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है. यहां हमेशा तेज गेंदबाजों को स्विंग और बाउंस मिलती है. पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने सवालिया लहजे में कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि पिच को क्यों बदला गया.
'मैंने कभी इस तरह की फ्लैट विकेट नहीं देखा'
शाहिद अफरीदी ने कहा कि मैंने कभी इस तरह का फ्लैट विकेट नहीं देखा. उन्होंने कहा कि रावलपिंडी का यह विकेट देखकर मुझे फैसलाबाद और सियालकोट का विकेट याद आ गया. शाहिद अफरीदी कहते हैं कि मैंने रावलपिंडी में इंटरनेशनल मैचों के अलावा कई घरेलू मैच देखे हैं, लेकिन इस तरह के विकेट नहीं देखे. यह विकेट बहुत ज्यादा फ्लैट विकेट है. यह विकेट मुझे फैसलाबाद और रावलपिंडी की याद दिला रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में मुख्यतः चार मैदान हैं, जिसमें मुल्तान, कराची, लाहौर और रावलिंडी शामिल है. इन पिचों पर मैंने हमेशा तेज गेंदबाजों को मदद मिलते देखा है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है.
ये भी पढ़ें-