Shaheen Afridi से निकाह के बाद वायरल अंशा के फेक अकाउंट्स और तस्वीरों पर भड़के शाहीन अफरीदी
Ansha Afridi Viral Photos: सोशल मीडिया पर अंशा अफरीदी की कई फेक तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसके अलावा शाहीद अफरीदी की बेटी के नाम से सोशल मीडिया पर कई फेक अकाउंट्स बने हैं.
Shahid Afridi On Ansha Afridi: पिछले दिनों पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की शादी अंशा अफरीदी से हुई. दरअसल, अंशा अफरीदी पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहीद अफरीदी की बेटी है. अब सोशल मीडिया पर अंशा अफरीदी की कई फेक तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसके अलावा शाहीद अफरीदी की बेटी के नाम से सोशल मीडिया पर कई फेक अकाउंट्स चल रहे हैं. जिसके बाद शाहीद अफरीदी भड़क गए हैं.
'फेक अकाउंट्स पर हो कार्रवाई'
सोमवार को शाहीद अफरीदी ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. साथ ही फेक अकाउंट्स बनाने वालों पर जमकर बरसे. उन्होंने लिखा कि मैं बताना चाहता हूं कि मेरी बेटी सोशल मीडिया पर नहीं है. अंशा अफरीदी के नाम से जितने अकाउंट्स चल रहे हैं, सारे फेक हैं. इसके अलावा शाहीद अफरीदी ने फेक अकाउंट्स चलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की. इससे पहले बीते 3 फरवरी को शाहीन अफरीदी और अंशा अफरीदी की शादी हुई. दोनों की पाकिस्तान के शहर कराची में हुई.
Announcement: this is to confirm that my daughters are not on social media and accounts impersonating them are fake and should be reported, fake account👇 pic.twitter.com/AFKE4qQeh1
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 6, 2023
वैवाहिक बंधन में बंधे शाहीन अफरीदी और अंशा अफरीदी
शाहीन अफरीदी और अंशा अफरीदी की शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद रहे. इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और सरफराज अहमद जैसे चेहरे नजर आए. हालांकि, शाहीन अफरीदी और अंशा अफरीदी की सगाई तकरीबन 2 साल पहले हुई थी, लेकिन अब दोनों का निकाह हुआ है. गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी ने अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट के दिग्गजों को खासा प्रभावित किया है. खासकर, इस तेज गेंदबाज ने अपनी गति और स्विंग से अलग पहचान बनाई है. इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने डेथ ओवरों में भी शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया है.
ये भी पढ़ें-