Most Sixes In ODI, Shahid Afridi, Rohit Sharma: 5 जनवरी 1971 को पहले वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया था. इसके बाद से कई दिग्गज क्रिकेटरों का इस फॉर्मेट में बोलबाला रहा है. 1996 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले शाहिद अफरीदी को यह फॉर्मेट कुछ ज्यादा ही रास आया था. 1996 से लेकर 2015 के बीच अपने 19 साल के इंटरनेशनल करियर में अफरीदी ने 351 छक्के जड़े. ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या इस साल शाहिद का यह रिकॉर्ड टूट जाएगा.
शाहिद अफरीदी ने 398 मैचों की 369 पारियों में कुल 730 चौके और 351 छक्के जड़े. उनके नाम वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल हैं. गेल ने इस फॉर्मेट में 331 छक्के जड़े.
रोहित शर्मा हैं शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार
भारतीय कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा के नाम 214 वनडे मैचों की 234 पारियों में 273 छक्के हैं. रोहित को अगर अफरीदी का यह रिकॉर्ड तोड़ना है तो उन्हें इस साल 88 सिक्स लगाने होंगे. इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसे देखते हुए टीम इंडिया इस साल कई वनडे मैच खेलेगी. ऐसे में रोहित शर्मा इसी साल शाहिद अफरीदी का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले एक्टिव खिलाड़ी
रोहित शर्मा- 273 छक्के
मार्टिन गप्टिल- 187 छक्के
जोस बटलर- 146 छक्के
विराट कोहली- 137 छक्के
ग्लेन मैक्सवेल - 128 छक्के
डेविड मिलर- 100 छक्के.
यह भी पढ़ें-