Shahid Afridi on Virat Kohli: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi ) सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से रूबरू होते रहते हैं. रविवार को भी वह ट्विटर पर लाइव थे. इस दौरान फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे, इनमें कुछ सवाल विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़े हुए भी थे. इन सवालों के जवाब अफरीदी ने बेहद ही दिलचस्प अंदाज में दिए.


एक फैन ने शाहिद से पूछा कि क्रिकेट में विराट का भविष्य कैसा होगा? इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'यह उनके खुद के हाथ में है' वहीं दूसरे फैन ने पाइंट उठाया कि विराट को शतक बनाए 1000 से ज्यादा दिन हो गए तो अफरीदी ने कहा, 'बड़े प्लेयर के बारे में मुश्किल वक्त में ही पता चलता है.'










इससे पहले भी शाहिद अफरीदी विराट के फॉर्म को लेकर टिप्पणी करते रहे हैं. दो महीने पहले उन्होंने क्रिकेट को लेकर विराट कोहली के रवैये पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था, 'क्रिकेट में रवैया सबसे ज्यादा मायने रखता है. कोहली पहले अपने करियर में नंबर-1 बनना चाहते थे, क्या वे अब भी इसी लक्ष्य के साथ क्रिकेट खेलते हैं? यह एक बड़ा सवाल है. उनके पास क्लास है लेकिन क्या वाकई वह फिर से नंबर-1 बनना चाहते हैं? या फिर वह यह सोच बैठे हैं कि उन्होंने जिंदगी में सबकुछ हासिल कर लिया है. अब बस टाइम पास करना है.'


लंबे वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं विराट
लंबे अरसे से विराट कोहली का बल्ला खामोश है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वह रन नहीं बना पा रहे हैं. उन्हें शतक लगाए भी 1000 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर वह टीम में शामिल थे लेकिन टेस्ट, टी20 और वनडे सीरीज में वह एक अर्धशतक तक नहीं जड़ पाए थे. इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें आराम दिया गया था. विराट कोहली अब यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप से मैदान में वापसी करेंगे. वह 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें..


IND vs ZIM: 'ओलोंगा की उस गेंद पर आउट होने के बाद ठीक से सो तक नहीं पाए थे सचिन', पूर्व क्रिकेटर ने सुनाया 24 साल पुराना किस्सा 


English Premier League: एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने हैरी केन, सर्जियो एग्वेरो को छोड़ा पीछे