Watch: शाहिद अफरीदी ने बकरीद की कुर्बानी के लिए खरीदा 4 करोड़ का बैल! देखें फैंस ने क्या दिया रिएक्शन
Bakrid 2023: शाहीद अफरीदी ने कुर्बानी के लिए जो बैल दिया है, उसकी कीमत पाकिस्तानी करेंसी में तकरीबन 4 करोड़ रूपए है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
![Watch: शाहिद अफरीदी ने बकरीद की कुर्बानी के लिए खरीदा 4 करोड़ का बैल! देखें फैंस ने क्या दिया रिएक्शन Shahid Afridi Sacrificing Rare Breed Bull Worth Lakhs On Eid here watch viral video latest sports news Watch: शाहिद अफरीदी ने बकरीद की कुर्बानी के लिए खरीदा 4 करोड़ का बैल! देखें फैंस ने क्या दिया रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/5a8acf9fa6d7f4039887d0fc636b692b1688027388608428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahid Afridi Bull Viral Video: दुनियाभर में बकरीद (Bakrid) मनाया जा रहा है. भारतीय टीम के क्रिकेटर मोहम्मद शमी के अलावा अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान ने सोशल मीडिया पोस्ट कर फैंस को बकरीद की मुबारकबाद दी. बहरहाल, अब पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी ने कुछ ऐसा किया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, शाहीद अफरीदी ने कुर्बानी के लिए करोड़ों का बैल दिया है.
शाहीद अफरीदी ने कुर्बानी के लिए 4 करोड़ का बैल खरीदा...
शाहीद अफरीदी ने कुर्बानी के लिए जो बैल दिया है, उसकी कीमत पाकिस्तानी करेंसी में तकरीबन 4 करोड़ रूपए है. पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी ने हाथ लगाकर गरीबों को बैल दिया है. हालांकि, उन्होंने बकरीद से काफी पहले ही गरीबों को बैल दिया था, लेकिन अब फिर एक बैल गरीबों को दिया है. पाकिस्तानी करेंसी में इस बैल की कीमत 4 करोड़ रूपए आंकी जा रही है. शाहीद अफरीदी इस बैल के साथ अपने गार्डेन में नजर आ रहे हैं.
Shahid Afridi & his NGO brought one of the biggest bull for slaughtering
— Flt Lt Anoop Verma (Retd.) 🇮🇳 (@FltLtAnoopVerma) June 29, 2023
Don’t forget the names of the cricketers from India who support him & his NGOpic.twitter.com/5qEsksKVnV
Shahid Afridi posts video of rare breed bull to be qurbaned by him today. Earlier also posts of him and his NGO buying rare breed bulls for slaughter with donated money has gone viral on social media. pic.twitter.com/cxHXwUj4jh
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) June 29, 2023
हरा आम ज्यादा, hybrid ones are more cruel!
— Shivani Tiwari(Vijayi Bharat)🇮🇳 (@sunandasuklas) June 29, 2023
आप qurbani data उठाकर देख लो, ऐसी कुर्बानीयाँ केवल और केवल hybrid ones देते हैं!
Shahid Afridi posts video of rare breed bull to be qurbaned by him today. Earlier also posts of him and his NGO buying rare breed bulls for slaughter with donated money has gone viral on social media. pic.twitter.com/cxHXwUj4jh
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) June 29, 2023
Poora desh bheek maang raha hai, aur ye yahan ek jaan nikaalne ke liye video bana raha hai. Pakistan ka kabhi kuch nai ho sakta.
— P@J@ (@parthjuneja89) June 29, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इसके अलावा पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर फैंस को बकरीद की मुबारकबाद दी है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर शाहीद अफरीदी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इससे पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा मन्नत के वक्त आपको खुद के लिए स्वार्थी नहीं चाहिए, अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी मन्नतें करनी चाहिए. उन्होंने आगे लिखा है कि दूसरे लोगों के लिए भी मन्नतें करें... हो सकता है आपकी मन्नते कुबूल हो जाएं. भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे लिखा है कि अल्लाह आप सभी लोगों को अच्छी स्वास्थ्य, धन और खुशियां नसीब करें... तो चलिए, हम सब मोहब्बत और एकता के साथ बकरीद का त्यौहार मनाए. आप सभी लोगों को बकरीद की मुबारकबाद.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)