Shahid Afridi on Virat Kohli: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने क्रिकेट को लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) के रवैये पर सवाल खड़े किए हैं. अफरीदी का मानना है कि विराट कोहली में क्रिकेट को लेकर पहले जैसी निष्ठा अब नहीं दिखाई देती है. वह कहते हैं कि विराट का फिर से लय में आना इस बात पर निर्भर करता है कि क्रिकेट को लेकर उनका रवैया कैसा रहता है. गौरतलब है कि विराट लंबे समय से बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं. उन्हें शतक लगाए हुए भी ढाई साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है.
शाहिद अफरीदी पाकिस्तानी टीवी चैनल समा पर विराट की फॉर्म से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, 'क्रिकेट में रवैया सबसे ज्यादा मायने रखता है. यह वह चीज है जिसके बारे में मैं सबसे ज्यादा बात करता हूं कि आपके अंदर क्रिकेट को लेकर कितना समर्पण है? कोहली पहले अपने करियर में नंबर-1 बनना चाहते थे, क्या वे अब भी इसी लक्ष्य के साथ क्रिकेट खेलते हैं? यह एक बड़ा सवाल है. उनके पास क्लास है लेकिन क्या वाकई वह फिर से नंबर-1 बनना चाहते हैं? या फिर वह यह सोच बैठे हैं कि उन्होंने जिंदगी में सबकुछ हासिल कर लिया है. अब बस टाइम पास करना है.'
IPL 2022 में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे विराट
इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहे विराट कोहली IPL के इस सीजन में भी कोई कमाल नहीं दिखा सके. 16 मैचों में वह महज 22.73 की बल्लेबाजी औसत से 341 रन बना पाए. उनका स्ट्राइक रेट तो बेहद ही खराब रहा. कोहली महज 116 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाए. पूरे सीजन में कोहली के बल्ले से केवल 2 अर्धशतक निकले.
गुरुवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होंगे कोहली
विराट कोहली को फिलहाल दक्षिण अफ्रीका सीरीज से आराम दिया गया था. वह इंग्लैंड में एकमात्र टेस्ट खेलने के लिये जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा हैं. भारत की यह टेस्ट टीम गुरुवार (16 जून) को रवाना होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई को यह टेस्ट खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम यहां टी20 और वनडे सीरीज भी खेलेगी.
यह भी पढ़ें..
खाली वक्त को कुछ इस तरह एंजॉय कर रहे हैं Sanju Samson, सामने आई ये खूबसूरत तस्वीर