Shahid Afridi ODI Cricket Pakistan Cricket Team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने हाल ही में वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उनके संन्यास के बाद वनडे क्रिकेट को लेकर बहस छिड़ गई. कई पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि वनडे फॉर्मेट अब खत्म होने की ओर है. इससे पहले टेस्ट फॉर्मेट को लेकर यही बात चली थी. अब इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने प्रतिक्रिया दी है. अफरीदी ने बताया है कि कैसे वनडे फॉर्मेट को बचाया जा सकता है. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफरीदी ने वनडे फॉर्मेट को लेकर कहा, ''वनडे क्रिकेट अब थोड़ा बोरिंग हो गया है. मैं सुझाव देना चाहूंगा कि वनडे फॉर्मेट को 50 से 40 ओवरों का कर देना चाहिए. इससे यह मनोरंजक बना रहेगा.'' 


अफरीदी के इस बयान को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी कहा था कि अगर वनडे फॉर्मेट को छोटा करके बचाया जा सकता है तो ऐसा कर देना चाहिए. शास्त्री का कहना है कि पहले यह 60 ओवरों का था, इसके बाद इसे 50 ओवरों का कर दिया गया था.


गौरतलब है कि दुनिया भर में टी20 फॉर्मेट के कई टूर्नामेंट खेले जाते हैं. इसमें इंडियन प्रीमियर लीग भी शामिल हैं. जबकि वनडे फॉर्मेट इंटरनेशनल क्रिकेट में ही खेला जाता है. यह पहले 60 ओवर का हुआ करता था, लेकिन ज्यादा वक्त लगने की वजह इसे घटाकर 50 ओवरों का कर दिया गया. अब एक बार फिर इसके ओवरों को घटाने को लेकर चर्चा चल रही है.


यह भी पढ़ें : Pakistan के पूर्व खिलाड़ी ने की अर्शदीप की जमकर तारीफ, T20 World Cup के लिए बताया अच्छा विकल्प


IND vs WI T20 Series: वेस्टइंडीज में टी20 मैचों में भारत का जानें कैसा रहा रिकॉर्ड, देखें किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन