नई दिल्ली/शारजाह: शारजाह में क्रिकेट के स्टार्स के बीच खेली जा रही 6 टीमों की टी10 लीग में शाहिद अफरीदी ने हैट-ट्रिक लेकर कमाल कर दिया है. अफरीदी की ये हैट-ट्रिक इसलिए भी खास हो जाती है क्योंकि इसमें एक विकेट टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग का है.


टी10 लीग के शुरूआती दिन मराठा अरेबियंस और पख्तून्स टीम के बीच दूसरा मुकाबला खेला जा रहा था. इस मुकाबले में वीरेंदर सहवाग की कप्तानी वाली मराठा अरेबियंस टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. लेकिन पख्तून्स ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ फखर ज़मां और इंग्लिश बल्लेबाज़ लिआम डॉसन की आतिशी पारियों की मदद से महज़ 10 ओवरों में 121 रन बना दिए.


हालांकि बल्लेबाज़ी के वक्त पख्तून्स टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी अपने बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर सके और 6 गेंदों में 10 रन बनाकर रन-आउट हो गए.


122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मराठा टीम की शुरूआत खराब रही और कामरान अकमल(5 रन) दूसरे ही ओवर में मोहम्मद इरफान का शिकार बन गए. हालांकि एक छोर पर एलेक्स हेल्स जमे रहे और उन्होंने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए 26 गेंदों में 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 57 रन बना डाले लेकिन वो टीम को जीत नहीं ले जा सके. 







लेकिन मैच में असली रोमांच पैदान हुआ जब पारी के 5वें ओवर में शाहिद अफरीदी ने लगातार तीन गेंदों पर 3 विकेट चटकाकर मराठा टीम को धराशायी कर दिया. पहले अफरीदी ने रूसो को 5 रन के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक ऑल-राउंडर ड्वेन ब्रावो को चलता किया. फिर अंत में बल्लेबाज़ी के लिए उतरे कप्तान सहवाग ने तो आया राम, गया राम वाली भूमिका निभाई. वो अफरीदी की गेंद पर गोल्डन डक हुए और अफरीदी की हैट-ट्रिक पूरी हो गई.


अफरीदी की हैट-ट्रिक के बाद मराठा टीम का कोई भी बल्लेबाज़ हेल्स का साथ नहीं दे सका और पूरी टीम 10 ओवरों में 96 रन ही बना सकी और उसे 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा.