वीरेंद्र सहवाग यानि वो बल्लेबाज़ जो हमेशा ही गेंदबाज़ों के लिए खौफ का दूसरा नाम रहा. भले ही सहवाग को क्रिकेट से संन्यास लिए एक जमाना हो गया है, लेकिन फैंस के बीच आज भी वे खासे लोकप्रिय हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. सहवाग अक्सर ट्विटर पर अपनी पोस्ट के वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि सहवाग का वनडे डेब्यू काफी खराब रहा. वो अपने डेब्यू मैच में सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.


उनके आउट होने के पीछे शाहिद अफरीदी और उनके साथी खिलाड़ी इमरान नज़ीर की एक सोची समझी रणनीति थी. सहवाग चूंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पदार्पण कर रहे थे और वो इस तरह की रणनीतियों के बारे में बहुत ज़्यादा नहीं जानते थे. इसी वजह से वीरू इस जाल में फंस गए थे.


अफरीदी के अपशब्दों से आउट हुए सहवाग!
सहवाग का वनडे डेब्यू 1 अप्रैल 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था. मोहाली में खेले गए उस मैच में वो सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. उस मैच में वीरू सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ करने उतरे थे और सिर्फ दो गेंदों का सामना करने के बाद वो अपनी विकेट गंवा बैठे. उस मैच में सहवाग जब बल्लेबाज के लिए आए थे तो शाहिद अफरीदी ने गालियों के साथ उनका स्वागत किया था. इमरान नजीर भी इस काम में अफरीदी का साथ दे रहे थे और लगातार अपशब्द बोलते जा रहे थे.


सहवाग ने उस वक्त पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में तनाव को महसूस किया था. वो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गालियों से इतना परेशान हो गए कि आपा खो बैठे. वो बौखलाहट में गलत शॉट खेल बैठे और शोएब अख्तर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. डेब्यू मैच में खराब प्रदर्शन के बाद सहवाग को टीम से बाहर कर दिया गया. एक साल बाद ऑस्टेलिया के खिलाफ उनको फिर से टीम में शामिल किया गया. जिसमें सहवाग ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी का जौहर दिखाया. इस मैच के बाद सहवाग ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


पहले ही टेस्ट में जड़ा शतक
भले ही सहवाग का वनडे डेब्यू अच्छा न रहा हो, लेकिन उनका टेस्ट डेब्यू धमाकेदार रहा. वीरू ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अप्रैल 2001 में ब्लोपमफोंटेन में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने 105 रन बनाए थे. हालांकि इसके बावजूद मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.


सहवाग ने जड़े दो-दो तिहरे शतक
वीरेंद्र सहवाग भारत के अकेले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो-दो तिहरे शतक जड़े हैं. सहवाग के अलावा भारत की तरफ से सिर्फ करुण नायर ने ही टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है. सहवाग ने ये तिहरा शतक पाकिस्तान और द. अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे.


पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज़ भी थे सहवाग


वीरेंद्र सहवाग ने अपनी बल्लेबाज़ी से तो टीम इंडिया को बहुत सारे मैचों में जीत दिलवाई, लेकिन बल्लेबाज़ी के साथ ही साथ वीरू पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज़ भी थे. सहवाग जरुरत पड़ने पर ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी करते थे. सहवाग की गेंदबाज़ी की एक झलक हमें पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 वर्ल्ड कप में बॉल आउट के दौरान भी देखने को मिली थी. जब पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच बराबरी पर खत्म हो गया था. उस समय टी-20 में सुपर ओवर नहीं होता था, तब फैसला बॉल आउट से होता था. उस बॉल आउट में सहवाग ने भी गेंदबाज़ी की थी.


उस्मान ख्वाजा ने बताई वजह- भारत के खिलाफ बंद स्टेडियम में क्यों होगा ऑस्ट्रेलिया को फायदा?