अफरीदी का जलवा 43 की उम्र में भी कायम, 300 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बना रहे हैं रन
Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ शाहिद अफरीदी यूएस मास्टर्स टी10 लीग 2023 में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. उन्होंने एक मैच में 300 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
![अफरीदी का जलवा 43 की उम्र में भी कायम, 300 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बना रहे हैं रन Shahid Afridi smashed not out 37 runs in 12 balls US Masters T10 League 2023 at age of 43 New Jersey Legends vs New York Warriors अफरीदी का जलवा 43 की उम्र में भी कायम, 300 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बना रहे हैं रन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/21/8d1996f3defd6365b44b835f44e0f4a01692596829084582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahid Afridi In US Masters T10 League 2023: इन दिनों यूएस मास्टर्स टी10 लीग 2023 खेली जा रही है. लीग में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिख रहे हैं, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज़ शाहिद अफरीदी भी शामिल हैं. अफरीदी टूर्नामेंट में न्यूयॉर्क वारियर्स का हिस्सा हैं. बीते रविवार (20 अक्टूबर) लीग में न्यूयॉर्क वारियर्स के अफरीदी ने न्यू जर्सी लीजेंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में 300 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए नाबाद पारी खेली.
43 साल के शाहिद अफरीदी ने न्यू जर्सी लीजेंड्स के खिलाफ मैच में न्यूयॉर्क वॉरियर्स की ओर नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए 12 गेंदों में 308.33 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए नाबाद 37 रनों की पारी खेली. अफरीदी की इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस पारी में वही पुराने अफरीदी की झलक दिखाई दी. अफरीदी की इस पारी की बदौलत टीम अच्छा स्कोर करने में कामयाब रही थी, लेकिन टीम जीत नहीं दर्ज कर सकी थी.
अफरीदी की इस पारी का वीडियो टी10 ग्लोबल की ओर से शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि अफरीदी बड़े ही आक्राम अंदाज़ में बैटिंग कर रहे हैं. वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, “द लाला शो. शाहिद अफरीदी, वाह!”
The Lala Show. Shahid Afridi, wow! 🔥🤙#NJTvNYW #T10League #CricketsFastestFormat #SunshineStarsSixes #USMastersT10 pic.twitter.com/yWwKvT8VlB
— T10 Global (@T10League) August 20, 2023
मैच हारी अफरीदी की टीम
बारिश के चलते 10 की जगह 5 ओवर के मैच में न्यू जर्सी लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूयॉर्क वॉरियर्स ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 84 रन बनाए. टीम के लिए अफरीदी ने सबसे बड़ी पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी न्यू जर्सी लीजेंड्स ने 4.4 ओवर में 1 विकेट पर मैच जीत लिया.
टीम के लिए ओपनिंग पर आए जेसी राइडर ने 12 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए. वहीं साथी ओपनर यूसुफ पठान 6 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे और नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए क्रिस्टोफर बार्नवेल ने 10 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 28* रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)