कप्तान कोहली ने शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन को गिफ्ट किया अपना बल्ला
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी फाउंडेशन ‘शाहिद अफरीदी फाउंडेशन’ को बल्ला भेंट करने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली का आभार जताया है.
बल्ले की तस्वीर के साथ अफरीदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘एसएफाउंडेशनएन के समर्थन के लिए आपका धन्यवाद विराट कोहली. आपके जैसे दोस्त और समर्थक सुनिश्चित करते हैं कि सभी के लिए उम्मीद जिंदा रहे.’’ अफरीदी ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था तो भारतीय टीम ने कोहली की शर्ट उन्हें भेंट की थी जिसमें भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे.
Thank you @imVkohli for your kind gesture in support of @SAFoundationN. Friends & supporters like you ensure #HopeNotOut for everyone pic.twitter.com/T6z7F2OYLb
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) August 1, 2017
लंदन में नीलामी में यह शर्ट तीन लाख रुपये मे बिकी थी जिसमें टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने संदेश लिया था, ‘‘शाहिद भाई के लिए, शुभकामनाएं, आपके खिलाफ खेलना हमेशा सुखद रहा.’’