नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर के कप्तान इयोन मोर्गन उंगली में चोट के कारण वर्ल्ड इलेवन चैरिटी टी-20 मैच के से बाहर हो गए हैं. मोर्गन की जगह अब वर्ल्ड इलेवन की टीम में सैम विलिंग्स को शामिल किया गया है.


मोर्गन वर्ल्ड इलेवन टी-20 टीम के कप्तान भी थे. मोर्गन की जगह अब पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी टीम की कमान संभालेंगे.


मोर्गन को यह चोट रविवार को मिडिलसेक्स की तरफ से समरसेट के खिलाफ खेलते हुए फील्डिंग करने के दौरान लगी. वहीं इंग्लिश काउंटी सरे के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुरैन और टायमल मिल्स को भी वर्ल्ड इलेवन की टीम में शामिल किया गया है.


वर्ल्ड इलेवन टी-20 मुकाबले में दो भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. इस चैरेटी मुकाबले के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है. मोहम्मद शीम को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह टीम में जगह किया है. पांड्या चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं.


इसके साथ ही ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय खिलाड़ी किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी की कप्तानी में मैदान पर उतरेंगे.


आपको बता दें कि इस मैच का मकसद कैरिबिया में हरिकेन नाम के तूफान के कारण तबाह हुए क्रिकेट स्टेडियम को मरम्मत के लिए फंड एकत्रित करना है. मैच 31 मई को इंग्लैंड के लॉर्डस मैदान पर खेला जाएगा.