एक्सप्लोरर
अबु धाबी टी-10 में कलंदर्स के लिए खेलेंगे अफरीदी
कलंदर्स और बंगाल टाइगर्स पहली बार इस लीग में कदम रख रही हैं. शाहीद अफरीदी कलंदर्स की तरफ से मैच खेलेंगे.
![अबु धाबी टी-10 में कलंदर्स के लिए खेलेंगे अफरीदी shahid afridi to play for qalanders at 2019 t10 league अबु धाबी टी-10 में कलंदर्स के लिए खेलेंगे अफरीदी](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/09/GettyImages-517439574.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इस साल टी-10 लीग में नई टीम कलंदर्स के लिए खेलेंगे. वह टीम के आइकन खिलाड़ी होंगे. कलंदर्स और बंगाल टाइगर्स पहली बार इस लीग में कदम रख रही हैं.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अफरीदी के हवाले से लिखा है, "मैंने जब से यह सुना है कि यह लीग अबु धाबी में हो रही है तब से मैं टी-10 का हिस्सा बन बेहद खुश हूं." उन्होंने कहा, "टी-10 के पहले दो संस्करण शारजाह में हुए थे और अब यह अबु धाबी में हो रहे हैं. हम खेल के इस छोटे प्रारुप में दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करने की कोशिश करेंगे."
उन्होंने कहा, "टी-10 एक अलग तरह का प्रारुप है जहां बल्लेबाज को शुरुआत से ही मारना पड़ता है." अबु धाबी में होने वाली यह लीग 14 नवंबर से शुरू होगी.
बता दें कि हाल ही में शाहीद अफरीदी ने ट्विटर पर एक पोल का आयोजन किया था जहां फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे थे. इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा था कि वो वर्ल्ड क्रिकेट में वो किन 4 बल्लेबाजों को सबसे बेस्ट मानते हैं. इसपर अफरीदी ने जवाब दिया था कि वो विराट, स्मिथ, रूट और बाबर आजम को दुनिया के 4 टॉप बल्लेबाज मानते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)