पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इस साल टी-10 लीग में नई टीम कलंदर्स के लिए खेलेंगे. वह टीम के आइकन खिलाड़ी होंगे. कलंदर्स और बंगाल टाइगर्स पहली बार इस लीग में कदम रख रही हैं.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अफरीदी के हवाले से लिखा है, "मैंने जब से यह सुना है कि यह लीग अबु धाबी में हो रही है तब से मैं टी-10 का हिस्सा बन बेहद खुश हूं." उन्होंने कहा, "टी-10 के पहले दो संस्करण शारजाह में हुए थे और अब यह अबु धाबी में हो रहे हैं. हम खेल के इस छोटे प्रारुप में दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करने की कोशिश करेंगे."
उन्होंने कहा, "टी-10 एक अलग तरह का प्रारुप है जहां बल्लेबाज को शुरुआत से ही मारना पड़ता है." अबु धाबी में होने वाली यह लीग 14 नवंबर से शुरू होगी.
बता दें कि हाल ही में शाहीद अफरीदी ने ट्विटर पर एक पोल का आयोजन किया था जहां फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे थे. इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा था कि वो वर्ल्ड क्रिकेट में वो किन 4 बल्लेबाजों को सबसे बेस्ट मानते हैं. इसपर अफरीदी ने जवाब दिया था कि वो विराट, स्मिथ, रूट और बाबर आजम को दुनिया के 4 टॉप बल्लेबाज मानते हैं.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अबु धाबी टी-10 में कलंदर्स के लिए खेलेंगे अफरीदी
Agencies
Updated at:
23 Sep 2019 03:51 PM (IST)
कलंदर्स और बंगाल टाइगर्स पहली बार इस लीग में कदम रख रही हैं. शाहीद अफरीदी कलंदर्स की तरफ से मैच खेलेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -