भरी महफिल में 'तम्बाकू' चबाते कैमरे में कैद हुए शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अपनी एक हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल पाकिस्तान में रक्षा दिवस समारोह के दौरान अफरीदी लोगों से छिपकर तम्बाकू खा रहे थे लेकिन इस दौरान वे कैमरे में कैद हो गए.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अपनी एक हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल पाकिस्तान में रक्षा दिवस समारोह के दौरान अफरीदी लोगों से छिपकर तम्बाकू खा रहे थे लेकिन इस दौरान वे कैमरे में कैद हो गए.
#Lala (Shahid Afridi) and Naswar, still a better love story than twilight. pic.twitter.com/JYqXdhtTt5
— Ali Salman Alvi (@alisalmanalvi) September 6, 2018
शाहिद अफरीदी के इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब कर रहे हैं. इस रक्षा दिवस समारोह में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान समेत देश के कई बड़े नेता भी वहां मौजूद थे.
इस वीडियो फुटेज के वायरल होने के बाद अफरीदी से जब इस बारे में पुछा गया तो वे इस इससे सीधा मुकर गए. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अफरीदी ने सफाई दी और कहा कि वे उस दौरान तम्बाकू नहीं बल्की लौंग चबा रहे थे.
شاہد آفریدی کی وضاحت
— Atiq-ur-Rehman (@Atiqdost73) September 8, 2018
نسوار نہیں کھائی جو کھائی وہ خود ہی دیکھ لیں
سونف اور خوشبو کا مزا pic.twitter.com/ZD02CnY4sq
इस दौरान अफरीदी ने मीडिया के सामने लौंग के पैकेट को निकालकर भी दिखाया.
आपको बता दें कि 38 साल के अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में अफरीदी ने 36.71 की औसत से 1716 रन बनाए हैं.
वहीं वनडे क्रिकेट में उनके नाम 8064 रन रन है जिसमें 6 शतक और 39 अर्द्धशतक शामिल है. टी-20 क्रिकेट के विस्फोटक खिलाड़ी कहे जाने वाले अफरीदी ने इस फॉर्मेट में 1416 रन बनाए हैं.
बल्लेबाजी के अलावा अफरीदी ने गेंदबाजी ने भी अपना खूब दम दिखाया है. वनडे क्रिकेट में अफरीदी ने 4.62 की इकॉनमी रेट से 398 विकेट चटकाए हैं जबकि उन्होंने टेस्ट में 48 और टी-20 में 98 विकेट लिए हैं.