'मुझे दोबारा ससुर मत बुलाना', जानें शाहिद अफरीदी ने शाहिन अफरीदी को ऐसी हियादत क्यों दी
शाहीन अफरीदी की शादी शाहिद अफरीदी की बेटी से हुई है. लेकिन शाहिद ने शाहीने से साफ कर दिया है कि वो उन्हें ससुर नहीं बुलाए.
पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शाहीन अफरीदी की शादी पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी से हुई है. हालांकि शादी के कुछ महीनों बाद शाहिद अफरीदी ने शाहीन को एक हिदायत दी है. अफरीदी ने शाहीन से साफ कह दिया है कि वो उन्हें ससुर नहीं बुलाएं. अफरीदी का कहना है कि वो शाहीन की जुबां से दोबारा ससुर शब्द नहीं सुनना चाहते हैं.
अफरीदी ने कहा ''लोग कहते हैं कि शादी के बाद जिंदगी की खुशी खत्म हो जाती है. लेकिन ऐसा नहीं होता. आप शादी के बाद जिंदगी को और ज्यादा एन्जॉय करते हैं. और जब बच्चे हो जाते हैं तो फिर जिंदगी में खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता.''
शाहीन के बारे में बात करते हुए अफरीदी ने कहा, ''शाहीन की कप्तानी में लाहौर लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने में कामयाब हुआ. लाहौर के चैंपियन बनने के एक दिन बाद ही मैंने लेजेंड्स लीग का खिताब जीत लिया.''
शाहीन की कप्तानी से हुए प्रभावित
शाहीन अफरीदी ने भी अफरीदी के साथ खेलने के दिनों को याद किया. शाहीन ने बताया कि पांच साल पहले उनके लिए पाकिस्तान सुपर लीग में शाहिद अफरीदी को गेंदबाजी करना बहुत बड़ी बात थी. शाहीन ने कहा, ''शाहिद अफरीदी मेरे रोल मॉडल हैं. लाला की बैटिंग देखने का अलग ही मजा था. शाहिद के आउट होते ही मैं टीवी बंद कर देता था. ये मेरे हीरो हैं और मेरे दोस्त भी.''
शाहिद अफरीदी शाहीन की कप्तानी से काफी प्रभावित हैं. अफरीदी ने कहा, ''शाहीन की कप्तानी ने मुझे बहुत प्रभावित किया है. इतनी कम उम्र में उसमें कमाल की मैच्योरिटी है. जब मैं पहली बार शाहीन के साथ खेल रहा था तो यह सोचा नहीं था कि वो एक दिन परिवार का हिस्सा बन जाएगा.''
हालांकि अफरीदी मानते हैं कि शाहीन अभी पाकिस्तान की अगुवाई करने के लिए तैयार नहीं है. अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान संभालने को बेहद मुश्किल काम बताया है.