पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी हमेशा ही उनकी तेज़-तर्रार बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते रहे हैं. उन्होंने सबसे पहले 37 गेंदों पर शतक जड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी धाक जमाई. हालांकि बाद में उनका ये रिकॉर्ड जरुर टूट गया, लेकिन उनका एक रिकॉर्ड आज भी कायम है. इस रिकॉर्ड को मौजूदा दौर के बड़े-बड़े बल्लेबाज़ तोड़ने में नाकाम रहे हैं. यहां तक कि इस मामले में दुनिया का कोई भी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के आसपास भी नहीं ठहरता है.


इस मामले में अफरीदी सबसे आगे


पाकिस्तान के लिए खेलते हुए अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा बार 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से शतक ठोके हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, एबी डिविलियर्स, डेविड वार्नर जैसे तूफानी बल्लेबाज भी ये कमाल नहीं कर पाए हैं. शाहिद अफरीदी ने अपने लंबे करियर में तीन बार 200 या उससे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से शतक लगाए हैं. हालांकि, अपने करियर में शाहिद अफरीदी ने कुल 6 ही शतक  ठोके हैं, लेकिन तीन बार वे 50 से कम गेंदों में शतक लगाने में सफल रहे हैं.


हैरान करने वाली बात ये भी है कि शाहिद अफरीदी ने कभी भी अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में शतक ठोकने के लिए 100 गेंदों का सामना नहीं किया, जो ये दिखाता है कि अफरीदी अपनी टीम के लिए किस तरह की भूमिका निभाते थे. जब अफरीदी का बल्ला चलता था फिर तो गेंदबाज़ों की शामत ही आ जाती थी।


कब-कब अफरीदी ने किया ये कमाल


शाहिद अफरीदी ने सबसे पहले 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से शतक 4 अक्टूबर 1996 को ठोका था. श्रीलंका की टीम के खिलाफ अफरीदी ने 37 गेंदों में शतक लगा दिया था और उस मैच में वो 40 गेंदों में 102 रन बनाकर आउट हुए थे. उस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 255.00 का था. इस पारी में अफरीदी ने 11 छक्के और 6 चौके लगाए थे.


वहीं, दूसरा सबसे तेज शतक उन्होंने 15 मार्च 2005 को भारत के खिलाफ 45 गेंदों में शतक पूरा किया था और 46 गेंदों में 102 रन बनाकर आउट हुए थे. उस मैच में अफरीदी का स्ट्राइकरेट 221.73 का था.


अफरीदी ने तीसरा तूफानी शतक 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ ठोका था. उस मैच में शाहिद अफरीदी ने 53 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी. उस दिन उन्होंने अपनी पारी में 60 गेंदों में 124 रन बनाए थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.66 का था.


साक्षी धोनी ने कविता लिख कोरोना योद्धाओं को किया सलाम, IPL को भी किया याद