(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का बैकअप प्लान भी तैयार, स्टैंड-बाय पर रखे गए ये 2 खिलाड़ी
IND vs WI: अगर सीरीज के दौरान कोई खिलाड़ी कोविड-19 (Covid19) पॉजिटिव पाया जाता है तो उसकी जगह टीम इंडिया के पास अन्य खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल करने का बैकअप प्लान तैयार किया गया है.
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच फरवरी में खेली जाने वाली वनडे (ODI Series) और टी-20 सीरीज (T20I Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान काफी पहले ही हो चुका है. लेकिन अब इन स्क्वाड्स में 2 और खिलाड़ियों के जोड़े जाने की रिपोर्ट है. ये 2 खिलाड़ी टीम में स्टैंड-बाय के तौर पर शामिल किए गए हैं यानी इन खिलाड़ियों को सीरीज के वक्त हर समय तैयार रहना होगा. जब भी भारतीय टीम को जरूरत लगे तो इन्हें फौरन प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. BCCI सूत्र के हवाले से आई एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए खिलाड़ियों के भी संक्रमण की चपेट में आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. ऐसे में अगर सीरीज के दौरान कोई खिलाड़ी कोविड-19 (Covid19) पॉजिटिव पाया जाता है तो उसकी जगह टीम इंडिया के पास अन्य खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल करने का बैकअप प्लान तैयार रखना होगा. यही देखते हुए बोर्ड ने 2 खिलाड़ियों को स्टैंड बाय पर रखने का फैसला लिया है.
कौन हैं वे 2 खिलाड़ी?
ये दोनों खिलाड़ी तमिलनाडु से हैं. तमिलनाडु के शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और आर साई किशोर (R Sai Kishore) को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में स्टैंड-बाय के तौर पर जोड़ा गया है. शनिवार रात को तय हुए इस बैकअप प्लान के बारे में सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, 'आगामी सीरीज के लिए BCCI हर तरह से तैयार रहना चाहता है. तीसरी लहर अभी भी जारी है. ऐसे में बोर्ड कोई रिस्क नहीं लेना चाहता और इसीलिए शाहरुख और साई किशोर को टीम में जोड़ा गया है.'
Future Cricket: टीम साउदी की भविष्यवाणी- आगे कई खिलाड़ी लंबी उम्र तक क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे
घरेलू टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन का मिला फायदा
शाहरुख खान मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं और साई किशोर लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. दोनों ने हाल ही में संपन्न हुए घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. शाहरुख ने कई मौकों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी, वहीं साई किशोर ने भी किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट चटकाए थे.