Watch: 'ना ना करते भी IPL...', धोनी पर शाहरुख खान का कमेन्ट हुआ वायरल; देखें मजेदार वीडियो
MS Dhoni IPL 2025: एमएस धोनी आईपीएल से कब रिटायर होंगे. इस विषय पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
Shahrukh Khan on MS Dhoni IPL Career: आईपीएल 2024 की रिटेंशन पॉलिसी को लेकर क्रिकेट जगत में घमासान मचा हुआ है. इस बीच अनकैप्ड प्लेयर रूल काफी चर्चा का विषय बन गया है. इस रूल के चर्चा में रहने की एक वजह एमएस धोनी भी हैं, जिन्हें IPL 2025 में अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में रखा जा सकता है. खैर यहां एक ऐसे वीडियो पर चर्चा होने जा रही है, जिसमें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने करियर की तुलना एमएस धोनी से कर डाली है.
एक अवॉर्ड शो में शाहरुख खान ने करन जोहर से कहा, "दिग्गजों की एक खास बात यह होती है कि उन्हें मालूम होता है कब रुक जाना है और कब रिटायर होना है. जैसे महान सचिन तेंदुलकर, महान फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री और महान टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर. वो सब जानते थे कि उन्हें कब अपने करियर को अलविदा कहना है." इसके जवाब में करन जोहर ने शाहरुख से कहा कि वो भी अब दिग्गजों में शामिल हो गए हैं, तो अब रिटायर क्यों नहीं हो जाते.
ना-ना करते भी 10 साल...
शाहरुख खान ने एमएस धोनी के साथ अपनी तुलना करते हुए बताया, "मैं असल में एक दूसरे किस्म का दिग्गज हूं. मैं और एमएस धोनी एक अलग किस्म के लीजेंड हैं. ना-ना करके भी 10 बार IPL खेल जाते हैं." याद दिला दें कि धोनी ने साल 2019 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था. उसी के बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि धोनी अब इंडियन प्रीमियर लीग और CSK का साथ भी छोड़ सकते हैं.
यहां तक कि IPL 2022 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ कर टीम की कमान रवींद्र जडेजा के हाथों में सौंप दी थी. मगर जडेजा ने सीजन के बीच में ही कप्तानी दोबारा धोनी को लौटा दी थी. 2023 में खुद धोनी ने कप्तानी संभाली, लेकिन 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान घोषित कर दिया गया. चूंकि गायकवाड़ के अंडर CSK ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया, उसके बाद अटकलें तेज होने लगी थीं कि धोनी शायद अब IPL 2025 में नहीं खेलेंगे.
Shahrukh Khan - legends like Tendulkar, Chhetri and Federer know when you retire.
— THIRD MAN 👨⚖️ (@cricupdatesonX) September 29, 2024
Karan Johar - so why don't you retire?
Shahrukh - MS Dhoni and me are different kind of legends, we play 10 IPL after saying no.#ShahRukhKhan #MSDhoni
pic.twitter.com/6DVHHKRue0
यह भी पढ़ें:
PCB: मोहम्मद युसूफ ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम सिलेक्टर का पद छोड़ा, खुद बताई छोड़ने की वजह