IPL और CPL के बाद शाहरुख खान ने किया अमेरिकी टी-20 लीग में निवेश, इस टीम के होंगे मालिक
अमेरिकी टी-20 लीग में छह टीमें न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, वॉशिंगटन डीसी, शिकागो, डलास और लॉस एंजिलिस होंगी. सूत्रों के मुताबिक यह टूर्नामेंट 2022 में शुरू होगा.
![IPL और CPL के बाद शाहरुख खान ने किया अमेरिकी टी-20 लीग में निवेश, इस टीम के होंगे मालिक shahrukh khan Knight Riders to invest in Major League Cricket in the US IPL और CPL के बाद शाहरुख खान ने किया अमेरिकी टी-20 लीग में निवेश, इस टीम के होंगे मालिक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/18014711/shahrukh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिका की क्रिकेट लीग में शाहरुख खान की नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी निवेश करने जा रही है. खबरों के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के बाद शाहरुख खान अमेरिका में लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स टीम के मालिक होंगे. यह जानकारी अमेरिका क्रिकेट एंटरप्राइसेस (एसीई) ने दी है. अमेरिका में निवेश के साथ ही नाइट राइडर्स ने दुनिया के सबसे बड़े मीडिया मार्केट में कदम रखा है. अमेरिकी टी-20 लीग में छह टीमें न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, वॉशिंगटन डीसी, शिकागो, डलास और लॉस एंजिलिस होंगी. सूत्रों के मुताबिक यह टूर्नामेंट 2022 में शुरू होगा.
नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी है बेहद सफल
शाहरुख खान की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 2012 और 2014 के संस्करण में खिताब जीत चुकी है. वहीं कैरेबियन प्रीमियर लीग में 2015, 2017, 2018 और 2020 में चैंपियन रही है. कुछ दिनों पहले ही शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'कुछ समय से हम नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी को ग्लोबल तौर पर बढ़ाने का मौका तलाश रहे थे. इसी के तहत हम अमेरिका में शुरू होने वाली टी-20 लीग के आयोजकों के संपर्क में भी थे. दुनिया में जहां भी कोई बड़ी क्रिकेट लीग होगी, हम वहां निवेश करने के मौके तलाशेंगे.'
अमेरिका में क्रिकेट को मिलेगा बढ़ावा
एसीई के को-फाउंडर्स में से एक विजय श्रीनिवासन का मानना है कि इस लीग क्रिकेट से अमेरिका में इस खेल को बढ़ावा मिलेगा. वहीं नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा है कि अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा मीडिया मार्केट है, जिससे हमें बिल्कुल अलग मौके मिलेंगे. हमें लगता है कि अमेरिका में क्रिकेट के लिए बाजार अच्छा है.अमेरिका में ऐसे ब्रांड्स हैं, जो क्रिकेट को अपने विज्ञापन के प्लेटफॉर्म की तरह देखते हैं.
ये भी पढ़ें:
Lanka Premier League: कैंडी टस्कर्स की ओर से मुनाफ पटेल ने किया डेब्यू, पहले ही ओवर में झटका विकेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)