LKK vs NRK, TNPL 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का खिताब लायका कोवाई किंग्स ने जीत लिया है. शाहरूख खान की अगुवाई वाली लायका कोवाई किंग्स ने फाइनल मैच में नेल्लाई रॉयल किंग्स को 104 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. वहीं, लायका कोवाई किंग्स के कप्तान शाहरूख खान ने पर्पल कैप अपने नाम किया. इस सीजन शाहरूख खान ने सबसे ज्यादा 17 विकेट झटके. इसके अलावा गुरजपनीत सिंह और सुबोथ बाटी ने 15-15 विकेट झटके.
लायका कोवाई किंग्स ने जीता टीएनपीएल 2023 का खिताब
बहरहाल, इस मैच की बात करें तो लायका कोवाई किंग्स ने नेल्लाई रॉयल किंग्स के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन नेल्लाई रॉयल किंग्स की टीम 15 ओवर में 101 रनों पर सिमट गई. इस तरह नेल्लाई रॉयल किंग्स को 104 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लायका कोवाई किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए. लायका कोवाई किंग्स के लिए सुरेश कुमार के अलावा यू मुकिलेश और अतीक उर रहमान ने अर्धशतकीय पारी खेली. सुरेश कुमार, यू मुकिलेश और अतीक उर रहमान ने क्रमशः 57, 51 और 50 रनों का योगदान दिया.
ऐसा रहा मैच का हाल
लायका कोवाई किंग्स के 205 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नेल्लाई रॉयल किंग्स 15 ओवर में महज 101 रन बना सकी. इस टीम के लिए ओपनर अरूण कार्तिक ने सबसे ज्यादा 14 गेंदों पर 27 रन बनाए. लेकिन इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. नेल्लाई रॉयल किंग्स के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. लायका कोवाई किंग्स के लिए जतावेध सुब्रमणयम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जबकि कप्तान शाहरूख खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा के. गौथम, मनिमरण सिद्धार्थ और एम. मोहम्मद को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: ईशान किशन और यशस्वी जयसवाल के टेस्ट डेब्यू पर फैंस ने क्या कहा? देखें सोशल मीडिया रिएक्शन