IPL 2021 के बाकी 31 मैचों में नहीं खेलेंगे शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहमान, BCB ने NOC देने से किया इनकार
बांग्लादेश इस साल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की मेजबानी कर सकता है और आईपीएल की तारीखों से इन सीरीज का टकराव हो सकता है. इसी कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इन दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 में खेलने की अनमति देने से इनकार कर दिया है.
![IPL 2021 के बाकी 31 मैचों में नहीं खेलेंगे शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहमान, BCB ने NOC देने से किया इनकार Shakib Al Hasan and Mustafizur Rahman will not play in remaining 31 matches of IPL 2021, BCB refuses to give NOC IPL 2021 के बाकी 31 मैचों में नहीं खेलेंगे शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहमान, BCB ने NOC देने से किया इनकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/6ab2716f3d0c465fd3ccfb96e68204df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने साफ कर दिया है कि आईपीएल 2021 के बाकी 31 मैचों के लिए ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देना सम्भव नहीं है. बीसीबी ने बताया कि इस साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए उसका कार्यक्रम व्यस्त रहेगा, जिस कारण खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए एनओसी देना मुश्किल है.
बता दें कि आईपीएल 2021 में शाकिब अल हसन कोलकाता नाइट राइडर्स और मुस्ताफिजुर रहमान राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे. बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, "अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को देखते हुए खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 में शामिल होने के लिए एनओसी देना असंभव है. मुझे नहीं लगता कि हम ऐसा कर पाएंगे. टी20 विश्व कप का आयोजन होना है, ऐसे में हर मैच महत्वपूर्ण है."
बता दें कि आईपीएल 2021 के बायो बबल में कोरोना वायरस की एंट्री के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था. इसके बाद सभी खिलाड़ी अपने स्वेदश लौट गए थे. हालांकि, बीसीसीआई ने हाल ही में विशेष आम बैठक में आईपीएल के बाकी 31 मैचों को सितंबर-अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने का फैसला किया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश इस साल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की मेजबानी कर सकता है और आईपीएल की तारीखों से इन सीरीज का टकराव हो सकता है. इसी कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इन दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 के बाकी मैचों में खेलने की अनमति देने से इनकार कर दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)